Jind News : सड़क हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज

0
94
Jind News : सड़क हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज
Jind News : सड़क हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज

Jind News | जींद। सफीदों नहर पुल पर लगभग एक माह पहले तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक भिडंत में एक युवक की मौत होने तथा उसके साथी के गंभीर रूप से घायल होने पर शहर थाना सफीदों पुलिस ने घायल की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिव कालोनी निवासी दीपक ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि गत सात जुलाई को देर रात वह अपने दोस्त सागर के साथ होटल पर खाना खाकर बाइक से घर लौट रहे थे। जब वे नहर पुल पर पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को साइड मार दी।

जिससे दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर की गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों राहगीरों ने नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने सागर को मृत घोषित कर दिया था। जबकि उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया था। उस दौरान पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई कर सागर के शव का पोस्टर्माटम करा परिजनों को सांैप दिया था। शहर थाना सफीदो पुलिस ने दीपक की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Jind News : कार सवार युवकों ने अधिवक्ता पर हमला कर घायल किया

यह भी पढ़ें : Jind News : घर में घुसकर फायरिंग करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : Jind News : दिव्यांग को नौकरी लगवाने के नाम पर सवा लाख हड़पे