(Jind News ) जींद। अग्रवाल जनहित समिति द्वारा उचाना रेलवे स्टेशन संबंधित मांगों को लेकर रेलवे मंत्री को पत्र लिख कर समस्याओं के समाधान की मांग की। समिति चेयरमैन रामनिवास करसिंधु ने बताया कि रेलवे मालगोदाम की जो दीवार है वो काफी साल पहले बनी थी। जर्जर हो चुकी दीवार कई जगहों से गिर चुकी है। इस दीवार के निर्माण की मांग करने के साथ-साथ रेलवे मालगोदाम की तरफ गेहूं, चावल के बैगों को मालगाड़ी में लोडिंग करने वाली लेबर के लिए शौचालय, पीने के पानी की मांग की है। रेलवे मालगोदाम पर फैल रही गंदगी को साफ करके यहां पर पौध रोपण करने, दीवार के साथ कच्चे रास्ते को पक्का करने की मांग पत्र के माध्यम से की गई। जो दीवार है वो जर्जर होकर गिर रही है ऐसे में हादसा होने का डर भी बना है।
यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर
यह भी पढ़ें: Jind News : रामकली में महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिल की पति की हत्या
यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा