Jind News :जैजैवंती गांव के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक फिर बने भारत केसरी

0
261
Wrestler Pushpendra Malik of Jaijaiwanti village again became Bharat Kesari
पहलवान पुष्पेंद्र मलिक

(Jind News) जींद। जैजैवंती गांव के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने एक बार फिर भारत केसरी का खिताब जीता है। गांव पहुंचने पर विजेता पहलवान पुष्पेंद्र मलिक का जोरदार स्वागत किया जाएगा। वीरवार को महाराष्ट्र के भिकोड़ी में आयोजित भारत केसरी दंगल प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र मलिक ने ईरान के पहलवान को हराते हुए भारत केसरी का खिताब जीता। पुष्पेंद्र मलिक के भारत केसरी दंगल जीतने से गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। पुष्पेंद्र मलिक के पिता रिसालदार कुलदीप मलिक ने बताया कि उनके परिवार का सपना था कि उनका बेटा ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीते।

पुष्पेंद्र मलिक इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। पुष्पेंद्र मलिक ने इससे पहले नौ बार नेशनल में मेडल जीत चुका है। इसके अलावा जुनियर एशियन और भारत केसरी का खिताब भी अपने नाम कर चुका है। सात अप्रैल को हिमाचल के बलद्वारा में आयोजित कुश्ती दंगल में पुष्पेंद्र मलिक ने महाराष्ट्र के पहलवान सिकंदर शेख को 5 मिनट में चित कर हिंद केसरी खिताब अपने नाम किया। गांव पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया जाएगा। परिजनों को उम्मीद है कि उनका बेटा ओलंपिक में देश के नाम गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने का काम करेगा।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : लजवाना कलां की लाडली बेटी मानसी लाठर ने अंडर-17 वल्र्ड कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड