(Jind News) जींद। डीएन मॉडल स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता, कलरिंग वर्कशीट व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं से बच्चों ने धरती बचाओ, जीवन बचाओ का संदेश दिया। विद्यालय के निदेशक वीरेंद्र ढिल्लों ने बच्चों को पृथ्वी दिवस मनाने का कारण बताते हुए पर्यावरण की रक्षा करने का प्रण दिलाया।
वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंता होना स्वाभाविक
स्कूल की प्राचार्या राज रेढू ने कहा कि आज जिस तरह से प्रकृति का दोहन हो रहा है, उससे वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंता होना स्वाभाविक है। इसलिए 22 अप्रैल को दुनियाभर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाता है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : Gold Price Today : सोने की कीमत ने तोड़े सभी रिकॉर्ड कीमत ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम पहुंची