Jind News : राजकीय महाविद्यालय में महिलाओं की हुई खेलकूद प्रतियोगिता

0
76
Jind News : राजकीय महाविद्यालय में महिलाओं की हुई खेलकूद प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में हरी झंडी दिखाते हुए मुख्यातिथि सीडीपीओ संतोष यादव।
  • बिमला दौड़ी सबसे तेज, मोनिका दूसरे तो सुमन रही तीसरे नंबर पर

(Jind News) जींद। जुलाना कस्बे के शहीद मेजर संजीव लाठर राजकीय कालेज में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सीडीपीओ संतोष यादव ने शिरकत की।

महिलाओं को संबोधित करते हुए सीडीपीओ संतोष यादव ने कहा कि महिलाओं को घर के काम के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए। खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने से महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ महिलाओं में छुपी प्रतिभा को उजागर करने का मौका भी मिलेगा। आज के समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नही हैं। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता महिलाओं को सम्मानित किया गया।

यह  रहे प्रतियोगिता के परिणाम

प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस में देवरड़ गांव की बिमला ने प्रथम, कमाचखेड़ा गांव की मोनिका ने दुसरा तो कमाचखेड़ा गांव की सुमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 300 मीटर रेस में किनाना गांव की रीना ने प्रथम, नंदगढ़ गांव की अंशु ने दूसरा, गतौली गांव की सुरक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

400 मीटर रेस में झमोला गांव की प्रीती ने प्रथम, देवरड़ गांव की अंजू ने दूसरा, लजवाना कलां गांव की अंशु ने तीसरा स्थान पाया। पांच किलोमीटर साइकिल रेस में बुढ़ाखेड़ा लाठर की माफी ने प्रथम, करसोला की मनीषा ने दूसरा ओर बुढ़ाखेड़ा लाठर की दीक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

डिस्कथ्रो में करेला की रेखा ने प्रथम,  ढिग़ाना गांव की सुमन ने दूसरा और शामलो कलां गांव की अंजुबाला ने तीसरा स्थान हासिल किया। म्युजिकल चेसर गेम में देशखेड़ा गांव की कमला ने प्रथम, गतौली गांव की नीलम ने दूसरा और अकालगढ़ गांव की मनीषा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें : Jind News : बिजली निगम के कर्मचारियों ने बिजली चोरी पकडऩे के लिए चलाया अभियान