Jind News : पौली में महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़

0
55
Jind News : पौली में महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़
महिला एवं बाल विकास विभाग में पहुंची महिलाएं।
  • आंगनवाड़ी में बांटी गई वैधता खत्म सैनेटरी पेड और चॉकलेट

(Jind News) जींद। जुलाना क्षेत्र के पौली गांव में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की जा रही बड़ी लापरवाही सामने आई है। पौली गांव में महिलाओं को आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा वैधता खत्म सैनेटरी पैड और चॉकलेट बांटी गई। महिलाओं ने जब चॉकलेट पर लिखी तारीख देखी तो उनकी वैधता खत्म मिली। जिस पर मंगलवार को महिलाएं जुलाना के महिला एवं बाल विकास विभाग में पहुंची तो वहां पर उन्हें कोई भी अधिकारी नही मिला।

गांव पौली निवासी आरती, कविता, पूनम, गीता व सरोज ने बताया कि उन्हें आंगनवाड़ी वर्कर ने सैनेटरी पेड और चॉकलेट दी गई थी। घर आकर महिलाओं ने जब चॉकलेट की वैधता की तिथि देखी तो उस पर पांच फरवरी 2025 तक वैधता मिली और सैनेटरी पेड 2020 में बने हु

वैधता खत्म चॉकलेट और सैनेटरी पेड हो सकता है घातक

बीपीएल परिवार की महिलाओं को आंगनवाड़ी द्वारा निशुल्क सैनेटरी पैड और चॉकलेट दिए जा रहे हैं लेकिन पौली गांव में जो पैड और चॉकलेट बांंटी गई है दोनों की वैधता खत्म हो चुकी थी। दोनों के प्रयोग से महिलाओं के शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ सकता था। अगर महिलाएं वैधता नही देखती तो इसकी जिम्मेवारी किसकी होती।

सीडीपीओ जुलाना संतोष यादव ने बताया कि पौली गांव में सुपरवाइजर को भेज कर पूरे मामले की गहनता से जांच करवाएंगे। छानबीन के बाद ही पता चलेगा कि आंगनवाड़ी वर्कर ने लापरवाही क्यों की है।

यह भी पढ़ें : Jind News : गतौली में पेयजल किल्लत से त्रस्त ग्रामीण पहुंचे जलघर, जताया रोष