- जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का मूड बनाया
- मुख्यमंत्री ने जुलाना नगर पालिका भाजपा से चेयरमैन पद के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की
- मुख्यमंत्री बोले : जनता कमल खिलाए, जुलाना में मैं कोई नहीं रहने दूंगा
(Jind News) जींद। सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना का धरातल पर उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है और मार्च में होने वाले बजट सत्र के तुरंत बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। सरकार इस योजना के लिए अलग से विशेष बजट का प्रबंध करेगी।
महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने के लिए भी अलग से बजट की व्यवस्था होगी : मुख्यमंत्री नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को जुलाना नगर पालिका से भाजपा चेयरमैन पद के प्रत्याशी डा. संजय जांगड़ा के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि जिस तरह पेंशन, कृषि, स्वास्थ्य आदि के लिए अलग से बजट होता है, उसी तरह महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने के लिए भी अलग से बजट की व्यवस्था होगी। सरकार की ओर से इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।
मार्च में होने वाले बजट सत्र में महिलाओं के लिए अलग से बजट लाया जाएगा। सीएम ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में जनसभाएं चल रही हैं। हर जगह भाजपा के पक्ष में अवाज है। जनता ने मूड बना है लिया है कि दो मार्च को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई जाएगी। जुलाना में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर तीन गुणा तेज गति से विकास कार्य करवाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेता युवाओं को रोजगार की बकालत करते थे, जब हम रोजगार देने लगे तो कांग्रेसी कोर्ट और चुनाव आयोग में चले गए। इसका परिणाम यह हुआ कि युवाओं की सरकारी नौकरी का रिजल्ट रुक गया लेकिन प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के युवाओं की नौकरी बेचने के सपने को पूरा नहीं होने दिया।
विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस मूर्छित : मुख्यमंत्री
भाजपा की सरकार बनी और मैंने वादे के अनुसार मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में ली पहले युवाओं को नौकरी दी। विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस मूर्छित हो गई है, कांग्रेसी नेता अभी तक होश में नहीं आए। निकाय चुनाव में भी जनता कांग्रेस को जीरो पर आउट करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि भाजपा ने अपने वादे पूरे नहीं किए। दरअसल कांग्रेस के नेता एसी कमरों में बैठ कर ट्वीट करते हैंए उन्हें धरातल की कोई जानकारी नहीं। भाजपा संकल्प पत्र के वादे पूरे कर रही है। 100 दिनों के अंदर भाजपा 18 वादे पूरे कर चुकी है। 10 पर काम शुरू है और उनके लिए आर्थिक अनुमति जरूरी हैए जो मंजूर होकर आने वाली है। ऐसे करके 28 वादे भाजपा ने पूरे कर दिए हैं।
अपराध को कंट्रोल करने में कोताही नही बरती जा रही
जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि हमने पुलिस को खुली छूट दे रखी है। अपराध को कंट्रोल करने में कोताही नहीं बरती जा रही। पुलिस भी कार्रवाई करने में कोई देर नहीं करती। ये गरीबों की सरकार है और किसी भी बदमाश ने गरीबों को सताया तो उसका सूपड़ा साफ कर देंगे।
केजरीवाल की पोल खुली, निकाय चुनाव में जीरो पर आउट होगी कांग्रेस
सीएम ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल को जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया है। केजरीवाल की कथित ईमानदारी की परतें अब खुल रही है। वहां की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट के अनुसार केजरीवाल सरकार का भारी भ्रष्टाचार सामने आया है। दिल्ली में खोखली सरकार थी और केजरीवाल दिल्ली को घुन की तरह खा रहे थे। वहीं कांग्रेस पार्टी ट्वीट मास्टरों की पार्टी है। कांग्रेस पार्टी जिस तरह से दिल्ली में तीसरी बार जीरो पर आउट हुई है, वही हाल कांग्रेस पार्टी का हरियाणा के निकाय चुनाव में भी होने वाला है।
जनता अब उनकी असलियत जान चुकी है तो जहां भी चुनाव हो रहे हैंए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को ठिकाने लगा रही है और भाजपा को अपना रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब व्यक्ति बिना घर के ना होए हर व्यक्ति के सिर पर छत हो, इसी के तहत सरकार ने निर्णय लिया है।
कि नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम के तहत क्षेत्र में जिन लोगों के पास अपना मकान नही हैं, उनको मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 30 वर्ग गज के प्लाट दिए जाएं और उनको यह बताते हुए बड़ी खुशी महसूस हो रही है कि इस योजना के तहत प्रदेश में 15 हजार से अधिक लोगों को प्लाट दिए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Jind News : जिलाभर में श्रद्धा से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व