(Jind News) जींद। स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक परिसर में संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में वीरवार को प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सयुंक्त सचिव पंकज यादव आईएएस ने समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने संस्थान में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने इस संस्थान के माध्यम से स्वावलंबी बनने को लेकर ब्यूटी पार्लर व फास्ट फूड स्टॉल का प्रक्षिक्षण ले चुके 69 प्रशिक्षणार्थियों से बातचीत की। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं का स्वावलंबी होना जरूरी और उसके लिए स्वरोजगार अपनाना होगा।
स्वरोजगार के लिए सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से दी जाती है आर्थिक सहायता
सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से अनेक प्रकार की योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यादव ने प्रशिक्षण संस्थान में कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग के बैच के प्रशिक्षणार्थियों के साथ विचार सांझा किए। संस्थान के अधिकारियों ने यादव को आरसेटी की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान को वित् वर्ष 2024-25 में 1190 प्रशिक्षणार्थियों को प्रक्षिक्षण दिया जाने का लक्ष्य मिला है। जिसमें से आरसेटी द्वारा 30 जून 2024 तक 366 प्रशिक्षणार्थियों को प्रक्षिक्षण दिया जा चुका है और 96 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आजतक इस संस्थान द्वारा 7278 प्रशिक्षणार्थिओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिसमें से 1127 प्रशिक्षणार्थी बैंक से लोन लेकर अपना कार्य कर रहे हैं। भविष्य में आरसेटी द्वारा सॉफ्ट टॉय मेकिंग, आर्टिफिशियल ज्वेल्लरी बनाने का काम, कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग, डेयरी फार्मिंग, मशरूम उत्पादन, महिला वस्त्र निर्माण कार्य इत्यादि प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएं। ये सभी प्रशिक्षण पूर्ण रूप से निरूशुल्क हैं।
आरसेटी शाखा में आयोजित हुआ समारोह
कार्यक्रम में आरसेटी के राज्य निदेशक चरणजीत सिंह ने स्वयं सहायता समूह के प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे आरसेटी की गतिविधियों के बारे में लोगों को अवगत करवाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आरसेटी से प्रशिक्षित होकर अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया। तीन जून 2024 तक 596 आरसेटी द्वारा पूरे भारत में 50 लाख से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिसमे से लगभग 36 लाख प्रशिक्षिणार्थी अपना स्वरोजगार शुरू कर चुके हैं। जबकि हरियाणा प्रदेश में इसी अवधि के दौरान एक लाख 66 हजार से ज्यादा लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इनमे से एक लाख आठ हजार से ज्यादा लोगों ने अपना स्वरोजगार शुरू कर लिया है। इस मौके पर फरीदाबाद से तकनीकी अधिकारी सुनील टोपो, एचएसआरएल से नोडल अधिकारी डा. कृष्ण कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक विनोद कुमार, संस्थान निदेशक सुखबीर दहिया, मनरेगा से राकेश कुमार, सिंचाई विभाग से अभियंता अधिकारी रघुबीर सिंह सहित संस्थान स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 130 लोगों की समस्याएं
यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी
यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा