Jind News : महिलाएं सबसे पहले स्वयं आत्मनिर्भर बनें : प्रो. लवलीन मोहन

0
71
Jind News : महिलाएं सबसे पहले स्वयं आत्मनिर्भर बनें : प्रो. लवलीन मोहन
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए छात्राएं।
  • सीआरएसयू में हुआ अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह का भव्य समापन

(Jind News) जींद। महिला प्रकोष्ठ चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो० लवलीन मोहन बतौर मुख्यअतिथि रही। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित करके की गई। विश्वविद्यालय महिला प्रकोष्ठ की चेयरपर्सन डॉ. निशा देउपा ने कुलसचिव एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत किया।

मुख्यअतिथि कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को सबसे पहले स्वयं को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए ताकि वह बिना किसी के सहारे से अपनी इच्छाओं को पूरा कर सके और स्वतंत्रता से अपना जीवन व्यतीत कर सके। उन्होंने सभी छात्राओं से कार्यक्रम की शुरुआत में आई मुख्यअतिथि महिला आयोग हरियाणा की चेयरमैन रेणु भाटिया के द्वारा की गई बातों पर अमल करने के लिए कहा।

स्वास्थ्य,  शिक्षा और आर्थिक तौर पर मजबूत होना बहुत जरूरी

उन्होंने कहा कि महिलाओं को सबसे पहले अपने स्वास्थ्य,  शिक्षा और आर्थिक तौर पर मजबूत होना बहुत जरूरी है और जितना हमारे लिए सांस लेना जरूरी है, उतना है स्वतंत्र होना जरूरी है। इस अवसर पर ज्योति सहायक प्राध्यापक रिसोर्स पर्सन के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने अपने गीतों से सबका मनमोहा और प्रेरणा भरी कविताएं सुनाई। इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय के म्यूजिक विभाग से डॉ. कविता एवं डॉ. भावना ने भी महिला दिवस के उपलक्ष में गीत के माध्यम से सभी को शुभकामनाएं दी।

टीचिंग, नॉन टीचिंग महिला कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया

महिला प्रकोष्ठ की चेयरपर्सन डॉ. निशा देउपा ने बताया कि डिबेट प्रतियोगिता में अध्यापकों के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में डॉ. ज्योति ने प्रथम, सुमन मालिक ने द्वितीय तथा डॉ. पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों के बीच मोनिका प्रथम, मंजू द्वितीय एवं विधि तृतीय स्थान पर रही

फैशन शो में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में पूनम हिंदी डिपार्टमेंट प्रथम, तमन्ना द्वितीय तथा ज्योति ग्रोवर तृतीय स्थान पर रही। विद्यार्थियों के बीच योगिता प्रथम, निकिता द्वितीय और ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की टीचिंग, नॉन टीचिंग महिला कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन