Jind News : महिलाओं ने लगवाई बाबा श्याम नाम की मेहंदी

0
69
Jind News : महिलाओं ने लगवाई बाबा श्याम नाम की मेहंदी
Jind News : महिलाओं ने लगवाई बाबा श्याम नाम की मेहंदी
  • एकादशी के उपलक्ष पर आज मंदिर प्रांगण में होगा भव्य कीर्तन

(Jind News) जींद। श्री श्याम मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री श्याम मंदिर में 26वां फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ रविवार को बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस छह दिवसीय फागुन महोत्सव के पहले दिन महेंदी श्री श्याम नाम की कीर्तन का आयोजन किया गया।

इसमें ग्वालियर से आई हुई भजन गायिका भावना भदोरिया, जयपुर से खुशी व खुशबू तथा जींद से जाह्नवी ने अपने सुंदर-सुंदर भजनों से बाबा का गुणगान किया तथा भक्तों को अपने भजनों पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम में सुषमा अत्री उचाना, कैथल नगरपालिका की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, कविता गोयल दिल्ली तथा कविता सिवाच मुख्यअतिथि  के रूप में शामिल हुई।

11 मार्च मंगलवार को सायं सवा पांच बजे मंदिर प्रांगण में संगीतमय सुंदरकांड पाठ आयोजित किया जाएगा

श्री श्याम मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता अशोक सेतिया ने बताया कि दस मार्च सोमवार को एकादशी के उपलक्ष में मंदिर प्रांगण में भव्य कीर्तन सायं लगभग सवा चार बजे आयोजित होगा। 11 मार्च मंगलवार को सायं सवा पांच बजे मंदिर प्रांगण में संगीतमय सुंदरकांड पाठ आयोजित किया जाएगा। 12 मार्च को सवा तीन बजे सेवा सदन स्कीम नंबर पांच से बाबा श्याम के भाव निशान यात्रा व नगर भ्रमण का आयोजन किया जाएगा।

13 मार्च को सुबह सवा छह बजे बाबा श्याम का राजतिलक एवं लक्ष्मी श्रंगार होगा। जिसमें श्याम बाबा को 21 लाख रुपये के नोटों से श्रंगार किया जाएगा। जोकि पहली बार मंदिर प्रांगण में हो रहा है। 14 मार्च शुक्रवार को होली के उपलक्ष में श्याम बगीची में श्याम संग खेली होली का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवक योगेश गोयल,  महासचिव संजय गोयल, कोषाध्यक्ष नवीन गोयल, सुरेंद्र गोयल, जयभगवान मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य आकाश गोयल, रामप्रकाश काहनोरिया, विकास मित्तल इत्यादि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सोनीपत सांसद को सौंपा ज्ञापन