Jind News :महिला को मैथ टीचर लगवाने का झांसा दे आठ लाख ठगे

0
243
Woman duped of Rs 8 lakhs on the pretext of getting her a job as a math teacher

(Jind News)  जींद। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक महिला को मैथ टीचर लगवाने को झांसा दे आठ लाख रुपये ठगने पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपित दुबई भाग गया है। आरोपित से परिजनों द्वारा उपलब्ध करवाए गए नंबर पर बात की तो उसने रुपये लौटाने से भी मना कर दिया। गांव बडौता जिला करनाल निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी रोहतक के गांव खिड़वाली निवासी धर्मेंद्र हुड्डा से जान-पहचान थी। धर्मेंद्र ने उसे उसकी पत्नी का मैथ अध्यापिका के पद पर फार्म अप्लाई करने की बात कही। अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान कह कर पक्की नौकरी लगवाने की एवज में आठ लाख मांगे। अगस्त 2023 में वह जींद आया तो धर्मेंद्र की बातों में आकर उसने पचास हजार रुपये मौके पर ही दे दिए। इसके बाद अलग-अलग तिथियों में उस से आठ लाख रुपये ले लिए गए।

जब उसकी पत्नी परीक्षा में पास नही हुई तो उसने रुपये वापस मांगे तो वह टालता रहा। बाद में आरोपित धर्मेंद्र दुबई भाग गया है। परिजनों द्वारा उपलब्ध करवाए गए नंबर पर जब कॉल की तो उसने रुपये देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने राकेश कुमार की शिकायत पर धर्मेंद्र हुड्डा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : Rewari News : पिछले दस सालों में भाजपा के पास गिनवाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं : कैप्टन अजय