• पति पर दहेज हत्या का मामला दर्ज

(Jind News) जींद। जुलाना खंड के गांव गढ़वाली में महिला ने संदिग्ध हालात में फांसी का फंदा लगा कर हुई मौत के मामले में जुलाना थाना पुलिस ने मृतका के चाचा की शिकायत पर पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। परिजनों ने आरोपित के परिजनों को बचाने के आरोप पुलिस पर लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गांव गढ़वाली निवासी विकास की पत्नी पायल (24) ने बीती रात संदिग्ध हालात के चलते घर में फांसी का फंदा लगा लिया। घटना की सूचना पाकर मृतका का मायका पक्ष तथा जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।

शादी लगभग डेढ़ साल पहले हुई थी

मृतका के चाचा पानीपत निवासी बंटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी भतीजी पायल की शादी लगभग डेढ़ साल पहले विकास के साथc। शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज के लिए दबाव बनाए हुए थे। जब उसकी भतीजी ने असमर्थता जताई तो आरोपित ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। बंटी ने आरोप लगाया कि उसकी भतीजी की योजनाबद्ध तरीके से गला घोट कर हत्या की गई है।

जुलाना थाना के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के चाचा की शिकायत पर आरोपित पति विकास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतका के चाचा ने बताया कि पायल के माता-पिता की बचपन मे मौत हो गई थी।

माता, पिता तथा भाई भी दहेज प्रताडऩा में शामिल

पुलिस ने केवल उनके नाम पूछे और अपनी मर्जी से बयान दर्ज कर सिर्फ पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबकि आरोपित के माता, पिता तथा भाई भी दहेज प्रताडऩा में शामिल थे। न ही उन्हें एफआईआर की कॉपी दी गई। शव का पोस्टमार्टम करा उन्हें शव दे दिया तथा पुलिस वाले वहां चले गए। जबकि परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए था।

यह भी पढ़ें : Gold Price Update : कितनी बड़ी आज सोने की कीमत जाने भाव