(Jind News) जींद। गांव भागखेड़ा में बीती रात महिला की संदिग्ध हालात में फांसी लगा ली। मृतका के परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टममार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और बिसरे को जांच के लिए लैबोरट्री भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव गांगोली हाल आबाद भागखेड़ा निवासी मनदीप की पत्नी मोनिका ने बीती रात संदिग्ध हालात में फांसी का फंदा लगा लिया। जब तक उसे नीचे उतारा जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मृतका का मायका पक्ष तथा पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई ओर हालातो का जायजा लिया। मृतक के पिता गांव तालू निवासी कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी मोनिका की शादी 2017 मे मनदीप के साथ हुई थी। ससुरालीजन उसे परेशान करते थे। रात को मनदीप ने मोनिका की मौत के बारे में बताया था। जब वह मौके पर पहुंचे तो वह चारपाई पर मृत पड़ी हुई थी। गले में निशान थे। उसने आरोप लगाया कि मोनिका की मौत पर संदेह है। उसने हत्या की आशंका जताई है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और बिसरे को जांच के लिए लैबोरट्री भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सांैप दिया है और बिसरे का लैबोरट्री भेजा गया है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News :आठ दिन से नहीं हो रही पेयजल आपूर्ति, विभाग के प्रति ग्रामीणों का फूटा गुस्सा