- डिवाइडर में घुसा ट्रक
(Jind News) जींद। गोहाना रोड बाईपास पर शुक्रवार को कार से टक्कर बचाने के चक्कर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसा और ग्रील तोड़ते हुए 10 मीटर दूर जाकर रूका। कार चालक तो मौके से फरार हो गया लेकिन हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बाईपास पर चढऩे के लिए एक तेज रफ्तार कार सामने आ गई
गोहाना रोड बाईपास पर फ्लाईओवर के नीचे नए बस स्टैंड की तरफ जाने वाले रास्ते पर शुक्रवार सुबह ट्रक चालक शहर की तरफ आ रहा था। उसी दौरान से बाईपास पर चढऩे के लिए एक तेज रफ्तार कार सामने आ गई और ट्रक चालक उस कार से टक्कर को बचाने के लिए नियंत्रण खो बैठा। ट्रक कार के साथ टक्कर लगने से तो बच गया लेकिन डिवाइडर पर लगी ग्रील तोड़ते हुए करीब 10 मीटर तक जा घुसा।
चालक घायल हो गया और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सामने ही चाय की दुकान पर बैठे लोगों ने हादसे की सूचना डायल 112 और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को अस्पताल पहुंचाया। ट्रक चालक कप्तान ने बताया कि कार को टक्कर से बचाने के फेर में ये हादसा हो गया। अगर कार को टक्कर लग जाती तो हादसा बड़ा हो सकता था।
यह भी पढ़ें : Credit Score : यह मान लेना कि आपको CIBIL स्कोर के बिना लोन नहीं मिल सकता, बिलकुल गलत जाने ये बाते