Jind News : अवैध संबंधों में पत्नी बनी बाधा तो पति ने प्रमिका संग किया एसिड अटैक

0
69
Jind News : अवैध संबंधों में पत्नी बनी बाधा तो पति ने प्रमिका संग किया एसिड अटैक
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।
  • पति ने पत्नी को दी जूस में नशीली गोली, पे्रमिका ने भेष बदल डाला एसिड
  • प्रेमिका के घर अश्लील फोटो तथा वीडियो दिखाने तथा उलहाना देने से खफा थे दोनों

(Jind News) जींद। नरवाना स्थित हनुमान नगर में महिला से अवैध संबंधों के चलते पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिल कर पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया। जिसमें महिला बुरी तरह झुलस गई। उसे हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती रवाया गया है। वारदात को अंजाम देने से पूर्व पीडि़त महिला को नशे की गोलियां दी गई थी। सीआईए स्टाफ ने महिला पर एसिड अटैक की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपित पति तथा उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

महिला बुरी तरह झुलस गई

मूलत: गांव दबलैन हाल प्रीतम बाग हनुमान नगर नरवाना निवासी एक 29 वर्षीय महिला पर 19 अप्रैल रात सोई हालात में उसके घर पर एसिड अटैक कर दिया। जिसमें महिला बुरी तरह झुलस गई। जिसे गंभीर हालात में उपचार के हिसार के निजी अस्पताल भर्ती करवाया गया है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस सक्रिय हो गई और तथ्यों के साथ सीसी टीवी फूटेज को खगांला। जिसमें एसिड पीडि़त महिला का पति बलिंद्र तथा प्रेमिका गांव दबलैन निवासी आशू का नाम सामने आया। पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

जब पूछताछ हुई तो चौंकाने वाली बाते सामने आई। पुलिस ने जब आरोपित पति बलिंद्र तथा उसकी प्रेमिका आशू को गिरफ्तार किया तो सामने आया कि बलिंद्र तथा आशू के बीच अवैध संबंध थे। जिसकी फोटो तथा वीडियो बलिंद्र की पत्नी को हाथ लग गई। जिस पर बलिंद्र के घर घरेलू कलह शुरू हो गई। बलिंद्र की पत्नी आरोपित आशू के घर उलहाना दे आई और आपत्तिजनक वीडियो भी उन्हें दिखा आई।  जिसके बाद बलिंद्र तथा उसकी महिला मित्र आशू एसिड अटैक महिला से खफा थी। जिसके चलते लगभग दस दिन पहले योजना बनाई और 19 अप्रैल रात को वारदात को अंजाम दे दिया।

बलिंद्र ने अपनी प्रमिका आशू को एसिड डालने के लिए कहा

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि घटना वाला रात बलिंद्र ने अपनी पत्नी को जूस मे नशीली गोलियां दी थी। जिसके बाद वह बेसुध हो गई। जिसके बाद बलिंद्र ने अपनी प्रमिका आशू को एसिड डालने के लिए कहा। खुद घर से चला गया। आशू ने अपने महिला वाले कपड़े बदल  और लोअर तथा शर्ट पहन कर पीडि़ता के घर पहुंची और सिर, गर्दन, मुंह व छाती पर एसिड डाल कर फरार हो गई।

जिसमें महिला बुरी तरह झुलस गई। एसिड की बोतल को लगभग एक माह पहले खरीदा गया था। डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते पति ने अपनी महिला मित्र के साथ पत्नी पर एसिड अटैक किया था। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : BSNL Plan : बीएसएनएल की लंबी वैलिडिटी और 2GB डेली डेटा वाला नया प्लान सिर्फ 397 रुपये में