Jind News : बंद मकान में नहीं मिला सामान तो बड़ी कोठी देख चोरों ने चोरी की घटना के दिया अंजाम

0
135
When the goods were not found in the closed house, the thieves committed the theft after seeing the big mansion
जींद पुलिस पकड़े गए चोरी के दो आरोपियों के साथ।
  • 157.77 ग्राम सोना व 74.64 ग्राम चांदी बरामद

(Jind News ) जींद। सीआईए-1 जींद की टीम ने उचाना में गत 28 जून की रात को हुई शहर की सबसे बड़ी चोरी के चोरों तक पहुंचाने में सफलता हासिल की। बड़ी चोरी को ट्रेस करने का जिम्मा पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार ने सीआईए-1 जींद को सौंपा था। टीम इंचार्ज मुनीष कुमार की अगुवाई में एक-एक पलुओं पर काम करते हुए करीब 27 दिन के बाद पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन में से दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। एक दिन के रिमांड के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपितों के कब्जे से 157.77 ग्राम सोना व 74.64 ग्राम चांदी बरामद हुई है।

बंद मकानों में चोरी करने आए थे चोर

आरोपित बठिंडा निवासी सोनू एवं मुक्तसर निवासी पवन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो 28 जून को ट्रेन से उचाना आए थे। रेलवे स्टेशन से वो शहर में गए। यहां पर कालोनियों में घूम कर जो बंद मकान थे उनके बारे में जानकारी ली। शहर की कालोनियों में रैकी करने के बाद रात को जो बंद मकान थे उनमें चोरी का उनका उद्देश्य था। जिस मकान में वो गए वहां कुछ नहीं मिला तो बड़ी कोठी में चोरी करने का प्लान बनाया। देवा सिंह कालोनी में बड़ी कोठी देख कर कोठी के अंदर जाकर चोरी को अंजाम दिया। दोनों चोरों को पंजाब के मलौट से पुलिस ने गिरफ्तार किया। चोरों का एक साथी अभी फरार है। चोरों से पुलिस ने 16 तोले के आसपास सोना, 150 ग्राम चांदी बरामद की है। नगदी, सोना एवं अन्य सामान अभी बरामद नहीं हुआ है। जो तीसरा युवक है उसकी गिरफ्तारी के बाद ये सामान बरामद होगा। तीनों ने चोरी के बाद अपने-अपने हिस्से के सामान का बंटवारा कर लिया था।

बंद मकानों को बनाते है चोर निशाना

सीआईए-1 इंचार्ज मुनीष कुमार ने कहा कि बंद मकानों को चोर निशाना बनाते है। मकान मालिकों को चाहिए कि वो मकान के आगे ताला न लगाए। जो बंद मकान होते है उनकी दिन में रैकी करके रात को चोर निशाना बनाते है। जो अंदर से लॉक होता है वो लॉक मकानों पर लगाए। दो आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। चोरों के एक साथी की तलाश के साथ-साथ चोरी का सामान कहा बेचा जाता है उसको लेकर भी पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। 16 तोले के करीब सोना, 150 ग्राम चांदी चोरों से बरामद की गई है।

गत 28 जून को हुई थी चोरी

देव सिंह कालोनी में भाजपा राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला के भांजे मा. अमित थलौड़ के मकान में चोरों द्वारा 30 तोले सोना एवं आधा किलो चांदी की चोरी की गई थी। मा. अमित थलौड़ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। ये शहर की अब तक की सबसे बड़ी चोरी थी।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा

यह भी पढ़ें: Jind News : एंबुलेंस ने मारी टक्कर, कावडिय़ा घायल

 यह भी पढ़ें: Jind News : जाट धर्मशाला में हुई हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक