- धर्मकांटा निर्माण को लेकर अप्रूवल के लिए मार्केटिंग बोर्ड ने भेजा 25 लाख का अनुमानित अस्टीमेट
(Jind News) जींद। छात्तर सब यार्ड बनने के बाद किसानों, आढ़तियों द्वारा की जा रही धर्मकांटे की मांग अब जल्दी पूरी होगी। मार्केटिंग बोर्ड द्वारा यहां पर लगने वाले धर्मकांटे की मंजूरी को लेकर अनुमानित लागत 25 लाख का अस्टीमेट बना कर अप्रवूल के लिए मुख्यालय भेज दिया है।
गेहूं के सीजन से पहले मंजूरी मिलने के साथ-साथ इसका निर्माण होने की उम्मीद किसानों, आढ़तियों को है। बीते दिनों छात्तर सब यार्ड पूर्व प्रधान एवं प्रमुख आढ़ती ओमदत्त शर्मा की अगुवाई में विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री से मिले थे। गेहूं के सीजन से पहले छात्तर सब यार्ड पर धर्मकांटा बनने का आश्वासन विधायक द्वारा दिया गया था।
धर्मकांटा नहीं होने से होती है परेशानी
ओमदत्त डाहोला, विजय, रामकुमार, सूरजमल ने कहा कि करसिंधु-छात्तर रोड पर धर्मकांटे से अब वाहन का वजन करवा कर लाना पड़ता है। मंडी से करीब पांच किलोमीटर दूर धर्मकांटा होने के चलते किसानों को परेशानी होती है। लंबे समय से धर्मकांटा सब यार्ड में बनाने की मांग की जा रही थी।
अब ये मांग पूरी होती नजर आ रहा है क्योंकि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा अप्रवूल लेने के लिए अस्टीमेट बना कर भेज दिया गया है। धर्मकांटा बनने के बाद किसानों को मंडी से दूर नहीं जाना पड़ेगा। गेहूंए धान के सीजन में जो लोडिंग ट्रक होंगे उनका वजन भी मंडी से हो सकेगा।
आढ़ती, किसानों को धर्मकांटा बनने से फायदा होगा। जब से सब यार्ड का निर्माण हुआ है तब से मांग की जा रही है। धर्मकांटा के साथ यहां पर शैड की मांग भी है। बारिश के मौसम में यहां पर आने वाली फसल के भीग जाती है। शैड बनने के बाद फसल बारिश आने पर भीगने का डर किसानों को नहीं रहेगा।
मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन धर्मपाल नैन ने बताया कि छात्तर सब यार्ड में धर्मकांटा बनाने की मंजूरी के लिए अस्टीमेट बना कर अप्रूवल के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है। अनुमानित लागत धर्मकांटा पर 25 लाख के आसपास की है।
यह भी पढ़ें : Jind News : उचाना में बड़े उद्योग स्थापित कर बेरोजगारी को करेंगे दूर : देवेंद्र अत्री