Jind News : हमें हमेशा जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए : दीपक कौशिक

0
92
Jind News : हमें हमेशा जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए : दीपक कौशिक
बच्चों को गरम वस्त्र वितरण करने के दौरान मौजूद संस्था सदस्य।
  • राजकीय प्राइमरी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को गरम वस्त्र वितरित किए

(Jind News) जींद। पिल्लूखेड़ा खंड के गांव भूरायण स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल में बुधवार को हमारा परिवार पिल्लूखेड़ा ईकाई संस्था के सदस्यों ने सर्दियों के मौसम को देखते हुए जरूरतमंद छात्रों को गरम वस्त्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख दीपक कौशिक, संरक्षक ओमप्रकाश, सह संरक्षक दिलबाग कुुंडू, स्कूल प्रधानाचार्य जगबीर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालवा के प्राचार्य राजेश भारद्वाज, माता चन्नन देवी स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति छिब्बर मौजूद रहे।

आज्ञाकारी बनते हुए अपने गुरु व माता-पिता के दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहिए

संस्था प्रमुख दीपक कौशिक, संरक्षक ओमप्रकाश, सह संरक्षक दिलबाग कुुंडू ने कहा कि हमें हमेशा जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। विद्यार्थी का जीवन बहुत संघर्षशील होता है। उसे निरंतर आज्ञाकारी बनते हुए अपने गुरु व माता-पिता के दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहिए। जिससे वह अपने जीवन में हमेशा आगे बढ़ता है तथा जीवन की कठिनाइयों को भूल कर सफलता पाते हुए अपनी मंजिल को प्राप्त करता है।

माता चन्नन देवी स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति छिब्बर, कालवा प्रिंसिपल राजेश भारद्वाज ने कहा कि सामाजिक कार्य बच्चों को सेवा भावना तथा आज्ञाकारी बने रहने की शिक्षा देते हंै। हमें हमेशा जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। हमारे गुरूओं ने भी अपनी बाणी में कहा है कि दुखी व्यक्ति, विकलांग व जरूरतमंद इंसान की सदैव हृदय से मदद करें।

उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं से आह्वान किया कि समाजसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें और स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए हाथ बढाएं। इस मौके पर नारायण दत्त शर्मा, जोगिंद्र, समाजसेवी सोमदत्त, भइया राम, चंद्रभान गर्ग, विक्रम, मनजीत, राजन, धीरज, अशोक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Vivo V29 Pro 5G Smartphone पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट