- दलित अधिकार मंच हरियाणा राज्य भर में चलाएगा संविधान बचाओ, देश बचाओ अभियान
(Jind News) जींद। बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दलित अधिकार मंच हरियाणा राज्य कमेटी बैठक में विचार-विमर्श करते हुए कहा गया कि मौजूदा दौर में संविधान और संवैधानिक अधिकारों को गंभीर चुनौती मिल रही है।
अंबेडकर ने दलितों वंचितों और महिलाओं के अधिकारों के लिए ताउम्र संघर्ष किया
इसलिए संविधान बचाओए देश बचाओ आंदोलन विकसित करने के लिए व्यापक एकता का निर्माण करना होगा। बैठक की अध्यक्षता सोहन दास ने की और संचालन राज्य संयोजक रामकुमार बहबलपुरिया ने किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने दलितों वंचितों और महिलाओं के अधिकारों के लिए ताउम्र संघर्ष किया और संविधानिक अधिकार दिलवाए लेकिन मौजूदा दौर में इन्हीं तबकों पर सबसे ज्यादा सामाजिक और आर्थिक हमले बढ़ रहे हैं।
दलितों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का सही-सही मूल्यांकन के लिए दलितों की जाति आधारित जनगणना करना जरूरी है ताकि दलितों की वास्तविक स्थिति का सही-सही मूल्यांकन किया जा सके लेकिन भाजपा सरकार दलितों की वास्तविक स्थिति के लिए जाति आधारित जनगणना करवाने की बजाय एक तरफ दलितों की एकता को तोड़ रही है और दूसरी तरफ दलितों के लिए संविधानिक अधिकारों को खत्म कर रही है। इस मौके पर सुखदेव सिंह भिवानी, शीला देवी, सविता, शिवचरण, संदीप जाजवान, सत्यवान, कपूर सिंह आदि मौजूद रहे।
रानी तालाब पर विचार गोष्ठी आयोजित
बसपा के तत्वावधान में बाबा साहेब डा. बीआर अंबेडकर चौक रानी तालाब जींद के प्रांगण में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य वक्ता के तौर पर प्रदेश सचिव आजाद सहरावत एवं एडवोकेट देसराज सरोहा ने शिरकत की। सहरावत ने कहा कि बाबा साहेब डा. बीआर अंबेडकर ने दुनिया के सबसे बड़ा देशवासियों को संविधान दिया।
जिसमें सभी देशवासियों के लिए समता, समानता की बात कही। देशराज सरोहा अधिवक्ता ने कहा कि बाबा साहब देश के पहले कानून मंत्री थे। कानून मंत्री होने के नाते हिंदू कोड बिल संसद में पेश कियाए लेकिन उस समय की कांग्रेस सरकार ने पास नहीं होने दिया। फिर बाबा साहब ने नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। इस मौके पर जिला अध्यक्ष धर्मवीर भुक्कल, नरेश गौतम, सतबीर बड़ोदा, राकेश सिवाना, द्वारका फुलिया, सूरजभान, अनिल दहिया, हैप्पी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : नो इंट्री के दौरान फरीदाबाद शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्त कार्रवाई, 2 दिन में किए 369 चालान