Jind News : दुष्यंत उचाना से चुनाव लडऩे आए इस बात की है खुशी : बृजेंद्र सिंह

0
61
We are happy that Dushyant has come to contest elections from Uchana: Brijendra Singh
कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनते हुए पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह।

(Jind News) जींद। उचाना हलके में जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को लोगों का जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है। अब तक हलके के 50 से अधिक गांव के दौरे वो कर चुके है। अब तक 500 से अधिक परिवार दूसरी पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में बृजेंद्र सिंह की अगुवाई में शामिल हो चुके है। पत्रकार वार्ता में दुष्यंत चौटाला द्वारा उचाना से चुनाव लडऩे पर बीरेंद्र सिंह परिवार के उचाना छोडने के सवाल पर पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बाहर वाला आदमी घरवाले को कह रहा है कि तू अपने घर में रहेगा या नहीं रहेगा इसका क्या जबाव देगा कोई।हमारा तो घर है उचाना हम छोड़ कर कहा जाएंगे, छोड़ कर जाएंगे तो वो (दुष्यंत) जाएंगे।

मेरे को खुशी इस बात है कि वो (दुष्यंत) चुनाव लडऩे इस बार उचाना से आ रहे है, क्योंकि लोगों के बड़े सवाल है उनसे, साढ़े चार साल तक प्रदेश की बिल्कुल बागड़ोर उनके हाथ में थी। लोगों के बहुत सवाल है उनसे है। लोगों ने कुछ सवालों के जबाव तो लोकसभा चुनाव में दे दिए, थोड़े से बाकी रह गए है वो विधानसभा चुनाव में दे देंगेे। पूर्व सांसद ने कहा कि आज सबसे बड़ा मुद्दा है रोजगार। बेरोजगारी का जो आलम है आंकड़े जो बताते है उससे भी अधिक है। खासतौर पर कुछ समय से ये चलन अब तो बहुत व्यापक हो गया है विदेश में जाने वाला। कोई अपनी मर्जी से विदेश नहीं जा रहा है कोई आदमी अपनी जमीन बेच कर, कोई दूसरी संपत्ति बेच कर विदेश नहीं जाता। इसका कारण ये है कि प्रदेश में उनको रोजगार की संभावना बहुत कम नजर आ रही है। बेरोजगारी के कारण जो पलायन हो रहा है वो नई समस्या है। कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मैं आंकड़ों में नहीं जाता आंकड़ों में जाने का काम जो भविष्यवाणी करते है उनका है। लोकसभा चुनाव से पहले कहता था लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का हाथ बीजेपी पर बहुत भारी है। इस बार कहता हॅूं कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का हाथ भाजपा पर बहुत ज्यादा भारी है भाजपा पर ये भारी हाथ उटे कौणी।

यह भी पढ़ें: Jind News : खटकड़ टोल को किसानों ने करवाया अनिश्चित कालीन समय के लिए फ्री