- पेयजल समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 18001805678 पर कॉल करें
- मोबाइल वाटर टेस्टिंग लैब वैन 31 अगस्त तक नरवाना ब्लॉक में रहेगी : मताना
Jind News | जींद। जिला के 205 गांवों में वाटर टैस्टिंग मोबाइल वैन ने पानी के सैंपल चैक किए हैं। नरवाना खंड के गांवों में शनिवार से पानी के सैंपल चैक करने का कार्य शुरू हो गया है। सैंपल टैस्टिंग की रिपोर्ट मौके पर ही दी जाएगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि यह मोबाइल वाटर टेस्टिंग लैब वैन 31 अगस्त तक नरवाना ब्लॉक में रहेगी।
उन्होंने बताया कि एक जुलाई से शुरू हुई इस वैन ने विभिन्न गांवों में जा कर पानी के सैंपल एकत्रित किए और साथ के साथ टेस्ट करके ग्रामीणों को भी जानकारी दी गई। बीआरसी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव सिंगवाल के स्कूल बच्चों और ग्रामीणों को मौके पर पानी टेस्ट करके रिपोर्ट बताई गई। साइंस कक्षा के विद्यार्थियों को वेन से टेस्ट किए जाने वाले 11 तरह के टेस्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और ग्रामीणों और बच्चों को बताया गया कि आपके घरों तक पहुंचाया जाने वाला पानी नियमित रूप से नरवाना लैब में भी चैक करवाया जाता है।
बीआरसी ने ग्रामीणों को बताया कि आपके घरों तक पहुंचाया जाने वाला पानी पूर्णतया शुद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि सभी लोग इसे पीने में इस्तेमाल करें व व्यर्थ नालों में न बहनें दें। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या समाधान के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 पर कॉल करें।
यह भी पढ़ें : 15 August 1947 Untold Stories Part 10 : 10 अगस्त 1947, रविवार के दिन प्रतिनिधियों का विभाजन के प्रति गहरा क्रोध…