Jind News : डाहौला में लगातार चलाया जायेगा जल संरक्षण अभियान

0
187
Water conservation campaign will be run continuously in Dahaula
ग्रामीणों से बातचीत करते हुए रणधीर मताना।
  • पेयजल समस्या समाधान के लिए टीम ने किया पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण

(Jind News) जींद। गांव डहौला में लगातार जल संरक्षण अभियान चलाया जाएगा और हर घर में नलों पर टेप लगाई जाएगी ताकि प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल पहुंच सके। यह बात जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना व खंड समन्वयक ईश्वर सिंह के नेतृत्व में टीम ने गांव का दौरा करने के दौरान ग्रामीणों से कही। इस मौके पर टीम द्वारा घर-घर जाकर पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण किया गया।

गांव में नया टयूबवेल लगाने की प्रक्रिया चल रही

इस मौके पर सुपरवाइजर राकेश कुमार सहित विभाग के कर्मचारी, ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि गांव में पेयजल की जो समस्या है। विभाग द्वारा उसका समाधान किया जाएगा। इसके लिए गांव में नया टयूबवेल लगाने की प्रक्रिया चल रही है। जलघर के अलावा दो लगे टयूब्वेल में एक मोटर बड़ी लगाई गई है ताकि पेयजल आपूर्ति सही हों सके।

टीम ने गांव में पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण करने के दौरान उपभोक्ताओं से कहा कि जिन घरों में पेयजल के नल खुले चल रहे हैं वे अपने नलों पर टेप लगाएं। इससे पानी बर्बाद होने से बचेगा व पेयजल की आपूर्ति अन्य घरों में हो सकेगी। यदि उपभोक्ता नलों पर टेप नहीं लगता है और पानी व्यर्थ बहाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ  सख्त विभागीय कार्यवाई की जाएगी। टीम द्वारा जलघर,  बूस्टर व टूबवेल का मौके पर निरीक्षण भी किया गया।

 

 

यह भी पढ़ें :  Mahendragarh News : सतनाली में खटाई में पड़ी तत्कालीन पंचायत की पार्किंग स्थल निर्माण की योजना