Jind News : शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हुआ मतदान, ईवीएम में किया भाग्य बंद

0
78
Voting was completed in a peaceful atmosphere, fate was sealed in EVM
  • मतदान को लेकर दिखा उत्साह, महिलाओं ने डाला घूंघट की ओट में वोट
  • जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट और उचाना से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला अपने लिए नही कर पाए वोट
  • विनेश ने बलाली तो दुष्यंत ने सिरसा में डाला वोट, डीसी तथा एसएसपी करते रहे मतदान केंद्रों का दौरा

(Jind News) जींद। जींद जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों को लेकर शनिवार को सुबह मतदान शांतिपूर्वक माहौल में शुरू हुआ। छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान पूरा दिन सुचारू रूप से चलता रहा है। मतदाता लाइनों में लगकर मतदान कर रहे थे। मतदान ठीक सुबह सात बजे से शुरू हुआ। मतदान से पहले चुनाव कर्मियों द्वारा मॉक पाल करवाया गया। इसके बाद सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।

छिटपुट घटनाओं को छोड़ सुचारू रूप से चलता रहा मतदान

डीसी मोहम्मद इमरान रजा व एसपी सुमित कुमार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्थापित मतदान केंद्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेते रहे। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भिक होकर शांतिपूर्वक तरीके से मतदान कर लोकतंत्र को और मजबूत बनाने का काम करें। दोपहर बाद एक बजे तक जींद में औसत 34.6 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। सबसे ज्यादा वोटिंग जुलाना में 34 प्रतिशत हुई थी। जबकि सबसे कम वोटिंग उचाना कलां में 28 प्रतिशत हुई है। दो बजे तक जींद में 40.5 प्रतिशत, जुलाना में 47 प्रतिशत, नरवाना में 41.9 प्रतिशत, सफीदों में 44.7 प्रतिशत, उचाना में 44.2 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दो बजे तक कुल 43.6 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं तीन बजे तक जींद में 49.4 प्रतिशत, जुलाना में 58.3 प्रतिशत, नरवाना में 48.9 प्रतिशत, सफीदों में 53.06 प्रतिशत, उचाना में 54.4 प्रतिशत मतदान हुआ। तीन बजे तक कुल 52.8 प्रतिशत मतदान हुआ। चार बजे तक जींद में 52.2 प्रतिशत, जुलाना में 62.3 प्रतिशत, नरवाना में 52.2 प्रतिशत, सफीदों में 58.2 प्रतिशत, उचाना में 57.6 प्रतिशत मतदान हुआ। चार बजे तक कुल 56.8 प्रतिशत मतदान हुआ।

कार्यकर्ताओं से जानकारी लेने पहुंचे उम्मीदवार

कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, जेजेपी, बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र अत्री, जजपा-एएसपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला, आजाद उम्मीदवार विकास काला, आजाद उम्मीदवार वीरेंद्र घोघडिय़ा, आप उम्मीदवार पवन फौजी सहित अन्य उम्मीदवार बूथों पर जाकर मतदान प्रक्रिया को जानने के साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर जानकारी लेते भी नजर आए। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह, प्रेमलता सिंह ने अपने परिवार के साथ डूमरखा कलां गांव के बूथ नंबर एक पर वोट डाला। विकास काला ने अपनी पत्नी के साथ उचाना मंडी के एसडी कॉलेज में बूथ पर वोट डाला। देवेंद्र अत्री ने कसूहन के राजकीय स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला तो पवन फौजी ने उदयपुर गांव के मतदान केंद्र पर मतदान किया। हर उम्मीदवार अपने-अपने मतदान केंद्र पर सुबह मतदान किया। सफाखेड़ी गांव के मतदान केंद्र पर बीएलओ देवेंद्र कुमार द्वारा सबसे पहला मत डालने वाले सुरेंद्र श्योकंद को पौधा भेंट किया।

विनेश ने बलाली तो दुष्यंत ने सिरसा में डाला वोट

जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फौगाट और उचाना से जेजेपी प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला अपने लिए वोट नहीं डाल पाए। विनेश फौगाट ने चरखी दादरी के बलाली गांव में अपने परिवार के साथ वोट डाला। दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में वोट डाला। जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट और उचाना से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला अपने लिए वोट नहीं कर सके। विनेश फोगाट ने चरखी दादरी के बलाली गांव में अपने परिवार के साथ वोट डाला। दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में मतदान किया। गौरतलब है कि जींद जिले में कुल वोटर 10 लाख 27 हजार 123 हैं। इनमें 5 लाख 47 हजार 389 पुरुष मतदाता तथा 4 लाख 79 हजार 727 महिला मतदाता हैं। यहां कुल पोलिंग स्टेशन 1036 बनाए गए हैं।

छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण हुआ मतदान, डीसी व एसपी लेते रहे जायजा

जींद की जुलाना विधानसभा के अकालगढ़ गांव में बूथ नंबर एक पर कुछ लोगों ने बूथ कैप्चर करने की कोशिश की। सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी भी मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों ने कैप्टन योगेश बैरागी का विरोध किया और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की। सूचना मिलने के बाद जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं उचाना विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन फौजी और भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री ने अपना मतदान कर दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने भी परिवार के साथ वोट डाला है। इससे पहले जुलाना विधानसभा के अकालगढ़ गांव में बूथ नंबर एक पर कुछ लोगों ने बूथ कैप्चर करने की कोशिश की। सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी भी मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों ने कैप्टन योगेश बैरागी का विरोध किया और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की। सूचना मिलने के बाद जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। ग्रामीणों ने कैप्टन योगेश बैरागी का विरोध किया और उनके साथ धक्का-मुक्की की। पुलिस ने मामले को नियंत्रित कर लिया है और फिर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चला।

मतदान केंद्रों के बाहर रही कड़ी सुरक्षा

मतदाता सौहार्दपूर्ण माहौल में मतदान कर सकें, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। हरियाणा पुलिस के जवानों के साथ-साथ पैरामिल्ट्री, पंजाब पुलिस, पंजाब होमगार्ड के जवान भी तैनात किए गए थे। इक्का-दुक्का जगहों को छोड़ कर मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने विश्वास जताया कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवा लिया गया है।

मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी करवाई गई, वैब कास्टिंग भी हुई

संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई। इसके अलावा अन्य मतदान केंद्रों की भी वीडियोग्राफी हुई। जिला में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के दृष्टिगत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 12-12 मतदान केंद्रों पर वैब कास्टिंग कैमरे भी लगाए गए थे। ये वैब कास्टिंग कैमरे लगने से इन मतदान केंद्रों पर होने वाली हर गतिविधियों को मुख्य निर्वाचन विभाग के अधिकारी चंडीगढ़ मुख्यालय से सीधा देख सके। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जिला में पडऩे वाली पांचों विधानसभा क्षेत्रों में वैब कास्टिंग कैमरों से नजर रखी गई है।

शहर की बजाए गांवों में मतदान के लिए दिखा जोश

महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने लाइन में लग किया मत का प्रयोग इस बार मतदाताओं का मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिला। शहर की बजाए गांवों में मतदाता सुबह ही मतदान के लिए पहुंचे। जबकि शहर में धीरे-धीरे मतदान ने रफ्तार पकड़ी। मतदान को लेकर किसी भी मतदान केंद्र पर ज्यादा भीड़ नहीं रही। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं ने लाइनों में लग कर अपने मत का प्रयोग किया। वहीं शहरी क्षेत्र में भी बूथों पर महिलाओं व पुरूष मतदाताओं ने लाइनों में लग कर मत का प्रयोग किया।

वाहनों में लेकर आए मतदाताओं को

अपने-अपने पक्ष में अधिक मतदान करवाने के लिए सभी पार्टियों द्वारा दूर.दराज रहने वाले मतदाताओं के मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की हुई थी। ऑटो, रिक्शा सहित अन्य साधनों किए हुए थे ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सकें।

डोहाना खेड़ा में हुआ आपस में विवाद

डोहाना खेड़ा में वोट डालने को लेकर आपस में विवाद हो गया। विवाद की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी नवीन सिंधू मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने बताया कि छुटपुट जो शिकायतें आई है उसका तुरंत समाधान किया। डोहाना खेड़ा के बूथ नंबर 56, 57 में कुछ विवाद सामने आया था। पुलिस जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई थी। मतदान प्रक्रिया को तुरंत शुरू करवा दिया गया था।पुलिस निरंतर चेकिंगए ड्यूटी पर लगी हुई है। मतदाताओं ने शांति पूर्वक तरीके से वोट डाले। अच्छे माहौल में चुनाव में मतदान हुआ।

मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न : रजा

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जिला के जुलाना, जींद, सफीदों, उचाना तथा नरवाना समेत सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से निर्बाध व शांतिपूर्वक तरीके से चली है। मतदाता मतदान केंद्रों पर उत्साह व उमंग के साथ मतदान किया है। जिला सचिवालय के सभागार में वैबकास्टिंग रूम में बैठकर जिला प्रशासन द्वारा पांचों विधानसभाओं के सभी मतदान केंद्रों की हर गतिविधि पर नजर रखी गई है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर