(Jind News ) जींद। कंडेला सर्वजातीय खाप की बैठक गांव कंडेला में खाप प्रधान धर्मपाल कंडेला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी खाप सदस्यों ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने पर जोर दिया। खाप प्रधान धर्मपाल कंडेला ने कहा कि चुनाव में मतदान करना और आपसी भाईचारा बनाए रखना दोनों बातें जरूरी हैं। चुनाव के दिनों में नशीले पदार्थों पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए।
उम्मीदवारों को भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वो मतदाताओं के बीच शराब नही परोसें। विकास तथा समाजहित के कार्यों पर ही वोट मांगने चाहिए। खाप पहले भी जींद जिले के पिछड़ेपन, बेरोजगारी और नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए सरकार को ज्ञापन दे चुकी है। इस अवसर पर खाप उप प्रधान दयानंद नंबरदार, प्रवक्ता कर्मवीर लोहचब, विजेंद्र रेढू, डा. रमेश कंडेला और किसान नेता रामफल कंडेला भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Jind News : दसवीं के तन्मय ने तैयार किया शराब की गंध सेंस करने वाला हेलमेट