• जाति-धर्म से ऊपर उठ कर रही हैं मत का प्रयोग : स्नेहा

(Jind News) जींद। वसंत विहार कालोनी निवासी स्नेहा ने कहा कि वह पहली बार मतदान करने के लिए आई हैं। उन्हें मतदान प्रक्रिया की ज्यादा जानकारी नही थी। मतदान को लेकर बस अपने अभिभावकों या फिर दोस्तों से ही सुना था। आज उसने पहली बार मतदान करने का मौका मिला है तो वो बहुत खुश है।

जींद के विकास को ध्यान में रख कर देंगे अपना मत : रिया सेन

वो अपनी माता के साथ मत का प्रयोग करने आई हैं। उन्होंने अपना मत जींद के विकास को लेकर ही प्रत्याशी को दिया है। अपने मत का प्रयोग करते हुए उसने इस बात का ध्यान रखा है कि प्रत्याशी ईमानदार हो और जींद के विकास करवाना चाहता हो। उन्होंने अपना मत उसको दिया है जो केवल और केवल जींद के विकास की बात कर रहा है। हालांकि बहुत से प्रत्याशी उनके बीच आए हैं लेकिन अपना मत उसी को दे रहे हैं जो हर वर्ग का एकसमान विकास रखेगा और हर समय जनता की आवाज सुन कर उनके लिए उपलब्ध होगा। अपने मत का प्रयोग करते हुए उन्होंने क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखा है।

जाति-धर्म से ऊपर उठ कर रही हैं मत का प्रयोग : रिया सेन

शीतलपुरी कालोनी निवासी रिया सेन ने बताया कि वो भी पहली बार अपने मत का प्रयोग करने के लिए आई हंै। उनके साथ उनके पापा नरेश सेन भी मौजूद रहे हैं। आज से पहले उसने मतदान को लेकर बस सुना ही था। आज वो पहली बार अपने मत का प्रयोग करने आई हैं। उन्होंने अपनी मर्जी से मत दिया है और उस प्रत्याशी को दिया है जो जींद को विकास के मामले में आगे ले जाएगा। उन्होंनें प्रत्याशी को लेकर अपना मन बनाया हुआ था और उन्हें विश्वास है कि जिस प्रत्याशी को वो अपना मत देंगी वो जींद को विकास पथ पर आगे ले जाएगा। वो अपना मत जाति-धर्म इन सबसे ऊपर उठ कर प्रयोग कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर