- अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आह्वान
(Jind News) जींद। हरियाणा कृषि प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान हमेटी में निदेशक डा. कर्म चंद के दिशा-निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदान में हर मतदाता हिस्सा ले व शत-प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए हमेटी के फैसिलिटेटर डा. बीपी राणा ने प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को विधानसभा के चुनाव में पांच अक्टूबर को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. बीपी राणा के नेतृत्व में सभी प्रशिक्षणार्थियों एवं हमेटी स्टाफ के सभी सदस्यों ने लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस अवसर पर हमेटी के प्रशिक्षण सलाहकार डा. सुभाष चंद्र ने कहा कि हमारे देश में लोकतंत्र एक सुदृढ़ प्रणाली है। जिसके तीन मुख्य अंग हैं कार्यपालिका, विधायिका व न्यायपालिका।
हमारा संविधान लोकतंत्र प्रणाली में हर नागरिक को वोट देने और मतदाताओं को अपनी पसंद की विधायिका का चुनाव करने की अनुमति देता है। एक सच्चे लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के मत वोट का बराबर मूल्य होता है। जिसका बहुमत की सरकार चुनने में अपना अहम योगदान होता है। इसलिए हर व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर डा. युद्धवीर सिंह, डा. अजीत सिंह खर्ब सहित व हमेटी स्टाफ के सभी सदस्यों एवं हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए हुए 120 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें : Jind News : चार किलोग्राम गांजापत्ति के साथ एक चढ़ा पुलिस हत्थे