- तीन से 12 अक्टूबर तक नवरात्रों के दौरान मीट की दुकानें बंद रखवाई जाएं
(Jind News) जींद। विश्व हिंदू परिषद् जींद के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला राजस्व अधिकारी को मां के पावन नवरात्रों में मांस की दुकानों को बंद करवाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। आगामी तीन अक्टूबर से मां के पावन नवरात्रे प्रारंभ हो रहे हैं।
जो कि हिंदू समाज का एक विशेष पर्व होता है। इस पूरे नौ दिन के कार्यकाल में सर्व हिंदू समाज व्रत व तपस्या करता है। जिसके कारण बाजार में बिकने वाले मांस की दुकानों से हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत व मानसिक कष्ट होता है। प्रशासन ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि गत नवरात्रों में प्रशासन के आदेशानुसार सभी मांस की दुकानें बंद रही थी। जिला अध्यक्ष सुशील सिंगला ने सभी नॉन वैज से जुड़े दुकानदार बंधुओं से निवेदन किया है कि वे अपनी दुकानें तीन से से 12 अक्टूबर तक बंद रख कर मां के भक्तों की भावनाओं को सम्मान दें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुशील सिंगला, मीडिया प्रभारी नवीन जैन, जिला उपाध्यक्ष शशी बतरा, मातृशक्ति से रीमा मित्तल, पुष्पा गर्ग, अत्तर सिंह, विनय भारती, जितेंद्र सिंह, संदीप सोनी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : Jind News : विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रशासन ने कई गांवों में निकाला फ्लैग मार्च