Jind News : चुनाव आयोग के आदेशों की अवहेलना

0
95
Violation of Election Commission's orders
छोड़ा गया अधूरा कार्य

(Jind News) जींद। लोकसभा चुनाव के समय गांव संडील स्थित रामदासिया चौपाल बूथ पर टॉयलेट और बाथरूम जैसी मूलभूत व्यवस्था नहीं थी जिस कारण से पीठासीन अधिकारी सुरेश कुमार ने 26 मई को मुख्य निर्वाचन आयुक्त,  भारत निर्वाचन आयोग के पास लिखित शिकायत ई-मेल द्वारा भेजी थी। भारत निर्वाचन आयोग ने शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते हुए गांव संडील रामदासिया चौपाल बूथ पर टॉयलेट और बाथरूम का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया था लेकिन अभीतक टॉयलेट और बाथरूम का निर्माण पूरा नही हुआ है और कई दिनों से यह निर्माण कार्य रुका हुआ है। जिस कारण से तत्कालीन पीठासीन अधिकारी सुरेश कुमार ने दोबारा लिखित शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग के पास ई-मेल द्वारा भेजी है। क्योंकि एक अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने हैं और चुनाव करवाने के लिए पोलिंग पार्टी 30 सितंबर को पोलिंग बूथ पर जाएंगी लेकिन गांव संडील रामदासिया चौपाल बूथ पर टॉयलेट और बाथरूम जैसी मूलभूत व्यवस्था नहीं होने के कारण पोलिंग पार्टी को समस्या का समाना करना पड़ेगा। जैसे 24-25 मई 2024 को पीठासीन अधिकारी सुरेश कुमार की पोलिंग पार्टी ने समस्या का समाना किया था। तत्कालीन पीठासीन अधिकारी सुरेश कुमार ने चुनाव आयोग से निवेदन किया है कि 30 सितंबर से पहले गांव संडील, रामदासिया चौपाल बूथ पर टॉयलेट और बाथरूम का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाए।

 

 

यह भी पढ़ें :  Charkhidadri News : ढाणी खटिकान में सुप्रीम कोर्ट के फैसलें पर खुशी जताई