Jind News : गतौली में पेयजल किल्लत से त्रस्त ग्रामीण पहुंचे जलघर, जताया रोष

0
61
Jind News : गतौली में पेयजल किल्लत से त्रस्त ग्रामीण पहुंचे जलघर, जताया रोष
जलघर में पहुंचे ग्रामीणों की समस्या सुनते अधिकारी।
  • अधिकारियों ने दिया आश्वासन तो माने ग्रामीण

(Jind News) जींद। जुलाना क्षेत्र के गतौली गांव में पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीण मंगलवार को जलघर पहुंचे और रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में जो पानी सप्लाई किया जाता है वो किसी भी लिहाज से पीने लायक नही है। पानी का टीडीएस ज्यादा होने के कारण ग्रामीणों ने चर्म और पेट के रोग पनप रहे हैं। गांव में जलघर भी बनाया गया है लेकिन सफेद हाथी साबित हो रहा है। जलघर में जो टेंक बनाए गए हैं वो भी गंदगी से अटे पड़े हैं।

ग्रामीणों में प्रशासन के रवैये को लेकर रोष बना हुआ

ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें नहर के पानी की सप्लाई दी जाए। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार वो इसकी शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन कोई भी समाधान नही हो पाया है। ग्रामीणों में प्रशासन के रवैये को लेकर रोष बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर एक माह में समाधान नही हुआ तो वो कोई भी बड़ा कदम उठाने से गुरेज नही करेंगे। सूचना पाकर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समाधान का आश्वासन दिया तो ग्रामीण मान गए।

जनस्वास्थ्य विभाग जुलाना के एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि टैंकों की सफाई करवाई जाएगी। नए जलघर के लिए मसौदा बना कर मुख्यालय भेजा जाएगा। जल्द से जल्द पेयजल किल्लत का समाधान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : विश्वविद्यालय और कॉलेज के निर्धारित बस स्टॉप पर बसों का ठहराव हो सुनिश्चित