Jind News : पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने नगूरां-उचाना रोड पर लगाया जाम

0
100
Jind News : पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने नगूरां-उचाना रोड पर लगाया जाम
बधाना गांव में जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझाते नगूरां चौंकी प्रभारी नफे सिंह व अन्य।
  • दो घंटे लगे जाम के दौरान वाहनों की लगी लंबी कतारें
  • एक करोड़ खर्च करने के बावजूद भी अभी तक लोगों को नहीं मिला नहरी पानी
  • अधिकारियों पर लगाए घालमेल करने के आरोप

Jind News | जींद | गांव बधाना के ग्रामीणों ने शनिवार को पेयजल किल्लत के चलते नगूरां-उचाना मार्ग पर जलघर के सामने अवरोधक डाल कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही नगूरां पुलिस चौंकी प्रभारी नफे सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के आने तक जाम खोलने से मना कर दिया।

जिससे नगूरां चौंकी प्रभारी ने मौके पर जलापूर्ति विभाग के जेई रोहित को बुलाकर लोगों की पीने के पानी की समस्या शाम तक दुरस्त करने का आश्वासन देकर करीब दो घंटे से लगे जाम को खुलवा दिया। जाम के कारण रोड़ पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइने लग गई। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी

पानी की मांग कर रहे पुरूषों तथा महिलाओं ने जाम के दौरान सड़क पर पानी के खाली मटके रखकर सरकार एवं जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी कर रहे पुरूषों तथा महिलाओं ने बताया कि सरकार ने बधाना गांव में सुधारीकरण के नाम पर करोड़ों रूपये का बजट जारी किया था, लेकिन जलापूर्ति विभाग के उच्चाधिकारियों ने ठेकेदार से मिलीभगत कर बजट को सही ढंग से लगाने की बजाए पूरे बजट में ही घालमेल कर दिया।

करोड़ों रूपये खर्च होने के बाद भी अभी तक गांव के लोगों को नहरी पानी की एक भी बंूद नसीब नहीं हुई है। यही नहीं सबमर्सीबल पर घटिया क्वालिटी का स्टार्टर रखने के चलते बार-बार जल रहा है। जिसके कारण गांव के लोगों को महिने में केवल मात्र तीन से चार दिन ही पीने का पानी नसीब होता है।

ग्रामीणों ने बताया कि नहरी पानी के लिए जरूरी सामान को ही कर्मचारियों ने अधिकारियों की मिलीभगत के चलते बेच खाया। इसके लिए स्वयं कर्मचारियों ने सीएम विंडों के माध्यम से एक शिकायत जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के पास भेजी थी, लेकिन अधिकारियों ने मामले की जांच करने की बजाए शिकायत को ही दबा दिया है। जिसके कारण नहरी पानी के लिए लगाए उपकरण ही जलघर से गायब हैं।

ऐसे में गांवों के लोगों को नहरी पानी उपलब्ध होने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जैसे ही जाम लगा रहे ग्रामीणों के सामने जलापूर्ति विभाग के जेई रोहित मौके पर पहुंचे तो ग्रामीण महिलाओं ने जेई को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी है। मामले को बढता देख नगूरां चौंकी प्रभारी नफे सिंह ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया।

महिलाओं का कहना था कि जेई के पास बार-बार पेयजल किल्लत के लिए फोन करने के बावजूद भी एक सप्ताह से झूठे आश्वासन दिए जा रहा है। महिलाओं ने जेई से पूछा कि जलघर के टैंकों में जब पानी ही स्टोर नहीं है तो आपका द्वारा किस आधार पर नहरी पानी देने के दावे किए जा रहे हैं।

नहरी पानी के लिए जरूरी उपकरण फील्टर, वाल आदि को आपके कर्मचारी बेच कर खा गए हैं। ऐसे में आप जांच करने की बजाए लोगों को नहरी पानी देने के नाम पर बेकूफ बना रहे हैं। ग्रामीणों महिलाओं ने जलापूर्ति विभाग के उच्चाधिकारियों से नहरी पानी के लिए सभी जरूरी उपकरण जल्द उपलब्ध करवा नहरी पानी देने की मांग की है।

लोड की अधिकता के चलते जल रहा स्टार्टर : जेई

जलापूर्ति विभाग के जेई रोहित ने बताया कि लोड की अधिकता के चलते बार-बार स्टार्टर के जलने के कारण ऐसी दिक्कत आ रही है। जल्द ही कैथल से बड़े स्टार्टर को मंगवा कर लोगों के पीने के पानी की किल्लत दूर कर दी जाएगी।

नहरी पानी के लिए भी सभी जरूरी उपकरण जल्द जलघर में लगा दिए जाएगें और नहरी पानी के लिए साथ लगती माइनर से सिंचाई विभाग के अधिकारियों से स्वीकृति भी ली जाएगी। क्योंकि जींद नहर से बधाना गांवों स्थित जलघर के टैंकोंं को नहरी पानी नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : Karnal News : हरियाणा बनेगा आयुर्वेदिक दवाइयां का बड़ा एक्सपोर्टर स्टेट, 10 वर्षों में निर्यात को तीन गुना बढ़ाने का है लक्ष्य

यह भी पढ़ें : Ambala News : 25वां कारगिल विजय दिवस – भारतीय सेना डी5 मोटरसाइकिल रैली को अंबाला से कारगिल युद्ध स्मारक, द्रास के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

यह भी पढ़ें : Panchkula News : अमित शाह आधुनिक भारत की राजनीति के चाणक्य, उनका मार्गदर्शन मिलना हमारा सौभाग्य : अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कर रही है लगातार जनहित के कार्य – राजेश लाडी