(Jind News)जींद। नरवाना क्षेत्र के गांव दनौदा के घरों व खेतों में बिजली समस्या को लेकर ग्रामीण गांव दनौदा के बिजली सब स्टेशन में पहुंचे। ग्रामीण कर्मबीर, माकड़, सत्यवान, राजेंद्र, जयबीर, अनूप, अनीश, जगदीश, राजकुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार आठ घंटे बिजली देने की बात कहती है, लेकिन उन्हें पर्याप्त बिजली सप्लाई नहीं मिल रही। बिजली का बीच-बीच में कट लगता रहता है, परंतु जो बिजली उनको निर्धारित मिलनी चाहिए थी, वो दोबारा नहीं मिलती।

उन्होंने कहा कि खेतों में बिजली लाइन है, वो पेड़ों के बीच से होकर जा रही है। इन पेड़ों के कारण भी बिजली का शार्ट-सर्किट हो जाता है। इसलिए इन पेड़ों की टहनियों को कटवाया जाए या फिर बिजली लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। गांव दनौदा के बिजली सब स्टेशन में ग्रामीणों के पहुंचने की सूचना मिलने पर एसडीओ दीपक नैन पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि बरसात नहीं होने के कारण लोड बढ़ गया है और बिजली कट लग रहे हैं।

बिजली का लोड बढ़ गया है, जिस कारण कट लग रहे हैं। वन विभाग ने बिजली लाइन के नीचे पेड़ लगाए थे, वो बड़े हो गए हैं। उनको काटने के लिए वन विभाग से अनुमति मांगी गई थी, जोकि मिली नहीं है। सबसे ज्यादा उनके दो गांवों में 9 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। कर्मचारी पर्याप्त संख्या में कार्यरत हैं।