- जब तक स्कूल स्टाफ को नही बदला जाता, तब तक नही खोलेंगे ताला
(Jind News ) जींद। गंवा खूंगा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में सोमवार को अध्यापकों की आपसी खींचतान के चलते ग्रामीणों ने सोमवार सुबह स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और स्कूल स्टाफ के तबादले की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि स्टाफ की आपसी खींचतान के चलते उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। एक अध्यापक द्वारा छत्राओं के साथ गलत व्यवहार करता है। ऐसे में तुरंत प्रभाव से स्कूल स्टाफ का तबादला कहीं और किया जाए। ग्रामीणों ने लामबंद होने की सूचना मिलने पर प्रसासनिक अधिकारी व सरपंच प्रतिनिधि बलजीत भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण इस बात पर अड़े रहे कि जब तक स्टाफ का तबादला नहीं होता, तब तक स्कूल से ताला नहीं खोला जाएगा।
स्कूल के बाहर मौजूद अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में अध्यापक पढ़ाने की बजाए राजनीति करते हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल में दो गुट बने हुए हैं और इनके बीच छात्र उनकी राजनीति का शिकार हो रहे हैं। स्कूल में अध्यापकों के दो गुट बने हुए हैं। जो बच्चों को पढ़ाने की बजाय आपसी राजनीति में उलझे रहते हैं। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल हेडमास्टर का स्टाफ पर कंट्रोल नहीं है और वह भी नशे में स्कूल आता है। ग्रामीणों ने मांग की कि स्कूल स्टाफ को बदल कर यहां नया स्टाफ लगाया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके अलावा स्कूल में बच्चों के लिए सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएं। जब तक स्टाफ को बदला नही जाता तब तक वो ताला नही खोलेंगे। इसके अलावा स्कूल में बच्चों के लिए सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएं।
बीईओ सुरेंद्र हुड्डा ने बताया कि खूंगा स्कूल पर ताला जडऩे की सूचना मिली थी। ग्रामीणों ने जो शिकायत दी है, उसके आधार पर तीन सदस्यीय कमेटी बना दी गई है। कमेटी मंगलवार को स्कूल में जाकर जांच करेगी। बच्चों की पढ़ाई किसी भी सूरत में प्रभावित नही होने दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Jind News :एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार को जगाने के लिए करवाया मुंडन