Jind News : सिंघाना में बिजली चोरी पकडऩे गए निगम के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

0
128
Villagers held hostage the corporation employees who had gone to catch electricity theft in Singhana
सदर थाना में एकत्रित हुए सिंघाना गांव के ग्रामीण।
  • ग्रामीणों ने लगाए घर में घुस कर महिलाओं से धक्कामुक्की व वीडियो बनाने के आरोप  
  • सात में से तीन कर्मचारी भाग निकलने में हुए कामयाब
  • दो घंटे बाद पुलिस ने बंधक बनाए गए बिजली कर्मियों को छुडवाया

(Jind News ) जींद। सफीदों उपमंडल के गांव सिंघाना में वीरवार को बिजली चोरी पकडऩे गई दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सफीदों की टीम को ग्रामीणों के द्वारा बंधक बना लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ते हुए उनकी पिटाई भी की। चोरी पकडऩे गई बिजली निगम के टीम के सात कर्मचारियों में से तीन कर्मचारी मौके से भागने में कामयाब हो गए। बंधक बनाए कर्मचारियों से ग्रामीणों ने लिखित पत्र लिया कि हमने कोई गांव में चोरी नहीं पकड़ी है और ना ही आइंदा से गांव सिंघाना में बिजली चोरी पकडऩे के लिए नहीं आएंगे।

करीब दो घंटे के बाद किसी ने मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बिजली निगम के कर्मचारियों को ग्रामीणों से छुड़वाया। घायल हुए कर्मचारियों व गांव सिंघाना की महिलाओं ने नागरिक अस्पताल में अपना-अपना मेडीकल करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या कहते हैं ग्रामीण

गांव सिंघाना के ग्रामीणों के आरोप थे कि बिजली कर्मचारी बगैर किसी शिकायत के ही एक मकान में घुस गए और महिलाओं की वीडियो बनाने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि गांव के हर घर के बाहर पोल पर बिजली के मीटर लगे हुए हैं तो घर में घुसने का क्या काम है। इस प्रकार से बिना किसी शिकायत व मकान मालिक की इजाजत कर्मचारियों का किसी के घर में आना पूरी तरह से गलत है। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि बिजली निगम के कर्मचारी गांव सिंघाना के ग्रामीणों ने पिछले काफी दिनों से रंजिश बनाए हुए हैं।

अभी कुछ दिन पहले गांव के दिलबाग का लाखों रुपयों का चोरी चालान बनाया गया था। फोरमेन एरिया इंचार्ज सीता राम सिंघाना के ग्रामीणों से उसी दिन से रंजिश रखते हैं जब गांव सिंघाना के ग्रामीणों ने बिजली शेड्यूल बदलवाने के लिए गांव के पावर हाउस पर तालाबंदी की थी। इस दौरान सीताराम के साथ ग्रामीणों की तू-तू मैं-मैं हो गई थी। उसके बाद वह आए दिन गांव सिंघाना में ही बिजली चोरी को लेकर के बगैर किसी उच्चाधिकारियों की आदेश व शिकायतों के घरों में घूस आते हैं। वीरवार 11 बजे निगम की टीम विक्रम के मकान में अंदर जाकर वीडियो बनानी शुरू कर दी।

इस दौरान मकान में महिलाएं जिस भी हालत में थी उनकी भी वीडियो बनाई और उनके साथ धक्कामुक्की की। महिलाओं का शोर सुनकर काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में गांव सिंघाना के सैंकड़ों ग्रामीण सदर थाना सफीदों पहुंचे। जिन्होंने निगम के कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

क्या कहते हैं निगम के कर्मचारी

नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाने पहुंचे सिंघाना के एरिया इंचार्ज फोरमैन सीताराम ने कहा कि वह अधिकारियों के आदेशों पर अपनी टीम के साथ गांव सिंघाना में बिजली चोरी पकडऩे के लिए गए थे। टीम में उनके साथ जेई राम अवतार, एएलएम कुलदीप, लाईनमैन राजीव, लाईनमैन विनोद वर्मा व ड्राईवर राजू शामिल थे। टीम ने गांव सिंघाना में दो चोरियां पकड़ ली थी और साथ ही उनकी वीडियो अपने फोन में बना ली थी।

जिसको लेकर ग्रामीण नाराज हो गए और उन्हें पकड़ कर बंधक बना लिया और फिर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उनके फोन से वीडियो डिलीट करवाई गई और एक कर्मचारी का फोन भी तोड़ दिया। उनको बंधक बनाने के बाद उनसे एक लिखित एक पत्र लिया कि आइंदा गांव सिंघाना में घुसे तो उनको बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा। डर के मारे उन्हे यह पत्र लिखना पड़ा कि आगे वे गांव सिंघाना में चोरी पकडऩे के लिए नहीं आएंगे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : गढ़वाली में ग्रामीणों ने म्हारा गांव जगमग गांव योजना का काम रूकवाया