- युवकों को बस अड्डे पर जमकर धुना, फिर पुलिस को सौंपा
(Jind News) जींद। गांव लोहचब के ग्रामीणों ने सोमवार को बस अड्डे पर चार नशेड़ी युवकों को खेतों से चोरी की गई बिजली केबल के साथ काबू किया। ग्रामीणों ने पकड़े गए चोरों युवकों की धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
ग्रामीणों ने युवकों की जमकर धुनाई कर डाली
गांव लोहचब बस अड्डे पर ग्रामीणों ने सोमवार सुबह चार संदिग्ध युवकों को कट्टे के साथ पकड़ लिया। जब कट्टे की तलाशी ली गई तो उसमें बिजली केबल मिली। जिस पर ग्रामीणों ने युवकों की जमकर धुनाई कर डाली। चारों युवक किसी सिंथेटिक नशे में धुत्त थे। दो युवक खुद को गांव रिटौली के तो दो युवक पिल्लूखेड़ा के बताए जा रहे हैं। जिन्हें ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। जिन्हें पुलिस अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई।
ग्रामीणों ने बताया कि उनके खेतों में टयूबवैलों से कीमती केबल, बिजली मोटर व अन्य सामान चोरी हो रहे हंै। जिसके चलते उनकी रात की नींद भी हराम हो चुकी है। चारों युवक खेतों से बिजली केबल चोरी कर बस मे सवार होने की फिराक में थे। संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने युवकों के कट्टे को खोल कर देखा तो उसमे काटी गई बिजली केबलें थी।
यह भी पढ़ें : Indian Railways : वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे टिकट पर 50% छूट