(Jind News) जींद। गांव मनोहरपुर के ग्रामीणों ने रात को बिजली समस्या को लेकर जींद-सफीदों मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और बिजली आपूर्ति बहाल करवा जाम खुलवाया। लगभग डेढ़ घंटे लगे जाम के कारण वाहन चालकों तथा यात्रियों काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सदर थाना के जांच अधिकारी कुलबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बिजली अधिकारियों को मौके पर बुला समस्या का समाधान करवा दिया है। जिस पर जाम को भी खुलवा दिया गया।
गांव मनोहरपुर के ग्रामीणों का बीती देर रात उस समय गुस्सा फूट पड़ा जब गांव की बिजली आपूर्ति बहाल नही हुई। गुस्साए ग्रामीण जींद-सफीदों मार्ग पर आ गए और जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि बिजली का कोई शेडयूल नही है। कई-कई घंटे बिजली गुल रहती है। दिन तो किसी तरह कट जाता है लेकिन रात को दिक्कत होती है। शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है। जिसके उनके कार्य प्रभावित हो रहे हैं। रात को बिजली लंबे समय तक गुल रहती है। बारिश के मौसम में रात को बिजली गुल होने के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस तथा बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और गांव की बिजली बहाल कर शांत किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मी जानबूझ कर गांव की बिजली गुल करते हैं। बिजली निगम के अधिकारी इस बात का आश्वासन दें कि रात को बिजली का कट नही लगेगा। विभाग के जेई द्वारा आश्वासन दिए जाने पर ग्रामीण जाम खोलने को राजी हो गए। लगभग डेढ़ घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : संदिग्ध परिस्थितियों में सात बकरियां मिली मृत, सरकार से मुआवजे की गुहार