Jind News : पूर्व डिप्टी सीएम तथा एएसपी सांसद चंद्रशेखर रावण के काफिले की गाडिय़ां तोड़ी

0
9
Vehicles of former Deputy CM and ASP MP Chandrashekhar Ravan's convoy were vandalized
घटना के दौरान गाड़ी के बाहर मौजूद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तथा सांसद चंद्रशेखर।
  • उचाना नगरपालिका के पूर्व चैयरमेन को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
  • गांव उचाना कलां में बीती देर रात चुनाव प्रचार के दौरान हुई घटना

(Jind News) जींद। गांव उचाना कलां में सोमवार रात को उस समय विवाद उत्पन्न हो गया जब पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व एएसपी सांसद चंद्रशेखर की गाड़ी के साथ तोड़ फोड़ की गई। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज भी हुआ। घटना की सूचना मिलने पर जब तक उचाना थाना पुलिस मौके पर पहंूचती तब तक आरोपित फरार हो चुके थे। उचाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर उचाना नगर पालिका के पूर्व चैयरमेन समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट करने, तोडफ़ोड़ करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

उत्पात मचा रहे लोगों ने सांसद चंद्रखेशर रावण की गाड़ी के शीशे को भी तोड़ डाला

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, एएसपी सांसद चंद्रशेखर रावण गांव उचाना कलां में चुनाव प्रचार के लिए सोमवार रात को पहुंचे थे। जैसे ही उनका काफिला रविदास चौपाल के पास पहुंचा तो कुछ लोगों नेे हुडदंग मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज की गई और हाथापाई भी हुई। बीचबचाव में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, एएसपी सांसद चंद्रशेखर रावण भी गाड़ी से बाहर आए। उत्पात मचा रहे लोगों ने सांसद चंद्रखेशर रावण की गाड़ी के शीशे को भी तोड़ डाला।

जब तक उचाना थाना पुलिस पुलिस मौके पर पहुंचती तब आरोपित फरार हो चुके थे। उचाना थाना पुलिस ने गांव चिड़ी निवासी सतीश की शिकायत पर इंद्रसिंह को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मारपीट करने, गाली गलौज करने, तोडफ़ोड़ करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सतीश ने आरोप लगाया कि उचाना नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन इंद्र सिंह तथा उनके साथियों ने वारदात को अंजाम दिया है।

उचाना थाना के जांच अधिकारी चंद्रपाल ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान गाड़ी से तोडफ़ोड़, मारपीट की शिकायत मिली है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। सांसद चंद्रशेखर रावण ने कहा कि उन्हें वाई सुरक्षा मिली हुई है। बावजूद इसके इस तरह की घटना निंदनीय है। इस मामले में चुनाव आयोग को शिकायत की जाएगी।

 

 

ये भी पढ़ें :  Kaithal News : भापजा ने 10 साल में जितने विकास कार्य किए वो कांग्रेस 75 वर्षों में नहीं कर सकी : नायब सैनी