Jind News …रसोई में सब्जी का तड़का हुआ महंगा

0
180
Vegetable seasoning in the kitchen has become expensive
सब्जी की दुकान जहां टमाटर की कम बिक्री के चलते नजर नहीं आ रहे है।  

(Jind News) जींद। रसोई में सब्जी का ताड़का महंगा होने से गृहिणयों का रसोई का बजट बिगड़ रहा है। एक सप्ताह में टमाटर के भाव 40 से बढ़कर 80 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं तो प्याज के भाव भी 40 रुपये प्रति किलो हो गए है। घीया के भाव जरूर 50 से 30 रुपये प्रति किलो तोरी के भाव 60 से 40 रुपये प्रति किलो हुए है। सब्जी का तड़का निरंतर महंगा हो रहा है। सब्जी विक्रेताओं की माने तो एक साल पहले टमाटर 100 रुपये प्रति किलो तक भाव पहुंच गए थे। इस बार भी जो भाव बढ़ रहे है उससे लगता है 100 रुपये प्रति किलो टमाटर के भाव हो सकते है।

गृहणी कविता, सोनिया, मोनिका ने कहा जिस तरह से टमाटर के भाव बढ़ रहे हैं, ऐसे में रसोई के तड़के से टमाटर गायब होने लग जाएगा। प्याज के भाव में भी बढ़ रहे है। भाव बढऩे से रसोई का जो बजट होता है वो बिगड़ रहा है। निरंतर टमाटर के भाव तेज हो रहे हैं। घीया, तोरी के भाव जरूर कम हुए हंै। सब्जी विक्रेता राजू, संदीप ने कहा कि टमाटर के भाव बढ़ रहे है। टमाटर के भाव बढऩे से इसकी बिक्री कम हो रही है। सब्जियों के भाव जरूर कम हुए है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : अलग-अलग कामों को लेकर नपा ने लगाए 61 लाख के टेंडर

 यह भी पढ़ें: Jind News : प्रदेशभर के छह अस्पतालों में आईसीयू के लिए छह चिकित्सक होंगे भर्ती

 यह भी पढ़ें: Jind News : जहां चुनाव नजदीक हो वहां पहुंच जाती है ईडी : बृजेंद्र सिंह