Jind News : अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर

0
7
Unknown vehicle hit a bike rider, he died and another person was seriously injured
नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने आए परिजन।
  • शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे दोनों बाइक सवार

(Jind News) जींद। गांव मांडीखुर्द के निकट बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत  हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। अलेवा थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव बिघाना निवासी कृष्ण तथा उसका दोस्त कश्मीरी बाइक पर सवार होकर शादी मे गांव बिटानी गए हुए थे। दोनों बीती देर रात बाइक से घर वापस लौट रहे थे। गांव मांडीखुर्द के निकट सामने से अज्ञात वाहन ने उनके बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक अपने वाहन समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने दोनों को नागरिक अस्पताल में पहुचाया।

जहां पर चिकित्सकों ने कृष्ण को मृत घोषित कर दिया। जबकि कश्मीर सिंह की गंभीर हालात देख पीजाआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। अलेवा थाना पुलिस ने मृतक के भाई श्रवण की शिकायत पर अज्ञात फरार वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर, बाइक सवार दंपति गंभीर

गांव रायचंदवाला निवासी धर्मबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी अपनी मोनिका को बाइक पर लेकर बच्चों के लिए कपड़े लेने शहर में जा रहा था। जब वे गांव बोहतवाला के निकट पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों सड़क पर गिर गए। टै्रैक्टर ट्राली उसकी पत्नी को रौंदते हुए निकल गई। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रैक्टर ट्राली समेत मौके से फरार हो गया। गंभीर हालात में उसकी पत्नी को पीजीआई रोहतक ले जाया गया है। सदर थाना पुलिस ने धर्मबीर की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हार जीत मायने नहीं रखती भागीदारी से आत्मविश्वास बढ़ता है : अशोक बुवानीवाला