Jind News : संयुक्त किसान मोर्चा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
75
United Kisan Morcha submitted memorandum to SDM
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए धरना संयोजक आजाद पालवां एवं अन्य प्रमुख लोग।

(Jind News) जींद। उपमंडल कार्यालय में चल रहे उचाना संयुक्त किसान, मजदूर के अनिश्चित कालीन धरने के 568वें दिन आयुष्मान कार्ड पर जो प्राइवेट अस्पतालों में उपचार बंद हुआ है उसको शुरू करवाने की मांग की।

आयुष्मान कार्ड योजना को लेकर फंड उपलब्ध करवाने की मांग के लिए सौंपा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन

धरना संयोजक आजाद पालवां की अगुवाई में एसडीएम गुलजार मलिक को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड से उपचार सुविधा शुरू करने की मांग की है जो प्राइवेट अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा उनकी पेमेंट नहीं आने से बंद कर दी है। पालवां ने कहा कि सरकार इस योजना को लेकर आई थी। ये योजना भाजपा द्वारा शुरू की गई योजना है। खुद की योजना को लेकर भी अगर फंड का अभाव है तो ये देश के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।

गरीब आदमी अब अपने बच्चों व खुद के उपचार के लिए भटक रहा है

आज उपचार के लिए मरीज प्राइवेट अस्पतालों में जा रहे है। डॉक्टरों द्वारा एक ही जबाव दिया जा रहा है कि उनकी पेमेंट नहीं आने के चलते आयुष्मान से उपचार बंद करने का फैसला लिया हुआ है। गरीब आदमी अब अपने बच्चों, खुद के उपचार के लिए भटक रहा है। कई मरीजों को आप्रेशन करवाने है जो वो अपने खर्च पर नहीं करवा सकते है। आयुष्मान से पांच लाख तक का उपचार होता है। सरकार को चाहिए कि आयुष्मान को लेकर फंड का प्रावधान पूरा रखे ताकि स्वास्थ्य को लेकर उपचार के लिए आने वाले आयुष्मान कार्ड धारकों को परेशानी न हो। अब कोई हड्डी टूटने पर उपचार के लिए आ रहा है तो कोई नाक, कान सहित अन्य बीमारियों के उपचार के लिए आ रहे है।