Jind News : उचाना में बड़े उद्योग स्थापित कर बेरोजगारी को करेंगे दूर : देवेंद्र अत्री

0
90
Jind News : उचाना में बड़े उद्योग स्थापित कर बेरोजगारी को करेंगे दूर : देवेंद्र अत्री
भगवानपुरा आढ़ती सतीश शर्मा के आवास पर पहुंचे भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री।

(Jind News) जींद। उचाना हलके के भगवानपुरा गांव में भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री, सुषमा अत्री आढ़ती सतीश शर्मा के यहां पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका स्वागत ग्रामीणों ने किया। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ उनका मौके पर समाधान भी किया। अत्री ने कहा कि जो विश्वास उचाना हलके मतदाताओं ने विधानसभा भेज कर जताया है वो उस विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे।

सभी को साथ लेकर उचाना हलके को विकास के मामले में नंबर वन पर लेकर जाएंगे

जिस उम्मीद से मतदाताओं ने साधारण किसान परिवार के बेटे को विधायक बना कर हलके की सेवा करने का अवसर दिया है, उसको लेकर वो ताउम्र हलके के लोगों का अहसानमंद रहेंगे। सभी को साथ लेकर उचाना हलके को विकास के मामले में नंबर वन पर लेकर जाएंगे। सीएम नायब सिंह सैनी से मिलकर उन सभी वायदों को पूरा करेंगे जो चुनाव में मतदाताओं से किए थे। उचाना में जो-जो मूलभूत सुविधाओं का अभाव है उनको दूर किया जाएगा।

पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी हर खेत में पहुंचे इसको लेकर प्राथमिकता से काम किया जाएगा

सबसे बड़ी समस्या किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी की है। इस समस्या का समाप्त करने के लिए पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी हर खेत में पहुंचे इसको लेकर प्राथमिकता से काम किया जाएगा। विधायक ने कहा कि उचाना में बेरोजगारी समाप्त हो इसको लेकर आने वाले दिनों में कोशिश रहेगी कि उचाना में बड़े उद्योग स्थापित हो ताकि उचाना के युवाओं को उचाना में रोजगार मिले। जींद जिले से कई हाइवे जुड़ते हैं। इनमें से कई उचाना से भी जुड़ते है। ऐसे में उद्योग लगाने वालों को उचाना वो लेकर आएंगे ताकि वो यहां पर उद्योग लगाए।

जो वायदा प्रदेश की जनता से दो लाख रोजगार का किया है उस वादे को सीएम नायब सिंह सैनी पूरा करते हुए दो लाख नौकरी बिना पर्ची-बिना खर्ची युवाओं को दी जाएगी। उचाना में सरकारी कॉलेज की मांग लंबे समय से की जाती रही है। ये मांग भी पूरी करने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर काम किया जाएगा।

भाजपा सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चलती है। बिना भेदभाव के काम करती है। प्रदेश की जनता, युवा उन दिनों को नहीं भूले हैं जब एक जिले में विकास होता था। एक जिले, एक हलके के युवाओं को नौकरी मिलती थी। इस मौके पर चंद्रभान शर्मा, बलवान कापड़ो, ओमदत्त, रामचंद्र सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Refurbished Laptop Under 15000 रुपये से कम में