Jind News : गोहाना रोड पर अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, चार गंभीर

0
160
Uncontrolled car collided with a tree on Gohana Road, one dead, four seriously injured
नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन घायल।
  • सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के फेर में हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

(Jind News) जींद। जींद-गोहाना मार्ग पर गांव निडानी के निकट बाइक सवार को बचाने के फेर में अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई। जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।

गांव बिटानी निवासी जयभगवान (67) व उसके चार साथी रविवार को कार में सवार होकर गोहाना रोड से जींद की तरफ आ रहे था। गांव निडानी के निकट सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर से बचाने के फेर में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेडों से जा टकराई। राहगीरों ने कार में फंसे पांचों घायलों को बाहर निकाल नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जबकि उसके घायल साथी गांव डराणा निवासी कप्तान, शामड़ी निवासी सतबीर तथा करनाल निवासी सतनाराण व सूरत सिह की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक के शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

यह भी पढ़ें :  Gurugram News : वरिष्ठता व जनता को प्रति कर्तव्यनिष्ठा से फिर मंत्री बनेंगे राव नरबीर सिंह: राव सुरेश यादव