Jind News : उचाना विधायक का रणदीप सुरजेवाला पर जुबानी हमला

0
128
Uchana MLA's verbal attack on Randeep Surjewala
पत्रकारों से बातचीत करते हुए देवेंद्र चरतरभुज अत्री।

(Jind News) जींद। सीएम नायब सिंह सैनी को एक्सीडेंटल सीएम बताए जाने के बाद से कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला भाजपा नेताओं के निशाने पर आए गए हैं। उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने सोमवार को जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि रणदीप सुरजेवाला जिस तरह से बयान दे रहे हैं, उससे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन खो गया है इसलिए वो किसी अच्छे डॉक्टर को खुद को चेक करवाएं।

रणदीप सुरजेवाला खो चुके हैं मानसिक संतुलन, किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाएं : अत्री

पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में अत्री ने कहा कि चुनाव हारने के बाद कांग्रेस हाशिये पर है। चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के नेता दिमागी संतुलन खो बैठे हैं। मुझे लगता है कि रणदीप सुरजेवाला खुद को अच्छे डॉक्टर से दिखाए। नेता विपक्ष अब तक न चुने जाने पर भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस हाशिये पर है। कांग्रेस के आचरण का सबको पता है।

जो पार्टी अपने नेता का चुनाव ही नहीं कर पा रहे है तो देश को कैसे चलाए सकती है। ये लोग किसी लायक नहीं है। ये लोग हास्यपद बातें करते है। सीएम नायब सिंह सैनी की अगुवाई में बनी तीसरी बार भाजपा सरकार के शासन में सरपट हरियाणा दौड़ेगे विकसित हरियाणा बनेगा। सीएम नायब सिंह सैनी से रणदीप सुरजेवाला के सवाल करने पर अत्री ने कहा कि पहले जो कारनामे कांग्रेस ने किए है उनका हिसाब दे। मुझे लगता है कि ये संतुलन खो बैठे है ये अच्छे डॉक्टर को दिखाए।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : चंदरपुर वर्क्स में विश्वकर्मा दिवस का भव्य आयोजन: सुधीर चंद्रा