Jind News : उचाना शहर, उचाना कलां को मिली 1700 लाख की सौगात

0
105
Uchana city, Uchana Kalan got a gift of 1700 lakhs
पीने के पानी की परियोजना का शिलान्यास करते हुए भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री।
  • स्वच्छ पेयजल घर-घर तक पहुंचने पर 1700 लाख रुपये खर्च करेगा जनस्वास्थ्य विभाग
  • विधायक ने उचाना कलां के पुराने जलघर पर किया शिलान्याय

(Jind News) जींद। नगर पालिका एरिया में उचाना मंडी, उचाना कलां के हर घर को स्वच्छ पेयजल पर्याप्त मात्रा में मिले इसको लेकर 1700 लाख रुपये जनस्वास्थ्य विभाग खर्च करेगा। उचाना कलां से खेड़ी मंसानिया रोड पर पुराने जलघर उचाना कलां में इस परियोजना का शिलान्यास विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने किया। न्यू बरसोला माइनर से लिफ्टिंग सिस्टम से पानी जलघर तक पाइप लाइन बिछा कर पहुंचाया जाएगा। उचाना के सभी 13 वार्डों में जो पीने के पानी की पाइप लाइन छह फीट से ज्यादा गहराई पर है उसको नए सिरे से बिछाया जाएगा। उचाना शहर के कुछ एरिया में पानी हर घर तक पहुंचे इसको लेकर उचाना कलां अंडरपास के पास बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण भी होगा।

लिफ्टिंग सिस्टम से पहुंचेगा जलघर में नहरी पानी

विधायक अत्री ने बताया कि न्यू बरसोला माइनर से लिफ्टिंग सिस्टम से उचाना कलां का जो जलघर है उसमें नहरी पानी पहुंचेगा। हमारी सरकार स्वच्छ जल हर घर तक पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है। जलघर में हर रोज 25 लाख लीटर पानी फिल्टर होगा। यहां पर दो क्लियर वाटर टैंक भी बनेंगे।

उचाना कलां के अंडरपास पर बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण भी किया जाएगा। यहां से उचाना मंडी में जय मां अन्न पूर्णा मंदिर, 40 फूटा रोड,  माडल टाउन में पानी की सप्लाई होगी। जो पाइन लाइन पुरानी हो चुकी है छह फूट से नीचे की गहराई पर पाइप लाइन है उनको बदला जाएगा। ज्यादा गहराई वाली पाइप लाइन लीकेज होने के बाद गंदे पानी की सप्लाई की समस्या होती है। ऐसे ही भौंगरा रोड पर जो उचाना कलां का जलघर है वहां पर क्लियर वाटर टैंक बनेंगे।

उचाना को बनाएंगे मॉर्डन शहर

विधायक ने कहा कि उचाना को विकसित उचाना बनाने के लिए सभी को साथ लेकर काम करेंगे। उचाना को मॉर्डन शहर बनाया जाएगा। उचाना एरिया में काफी समस्याएं है जिनका समाधान किया जाएगा। उचाना में काम होग इसको लेकर अब तक ध्यान नहीं दिया गया। नाम बड़े थे लेकिन काम बड़े नहीं किए। उचाना में काम की तरफ  कोई ध्यान नहीं दिया गया। सीएम नायब सिंह सैनी की अगुवाई में हरियाणा प्रगति के पथ पर सरपट दौड़ेगा।

विकसित उचाना का जो सपना उचाना के लोग देखते रहे है उस सपने को पूरा करने का काम करूंगा। इस मौके पर एक्सईएन गुरमीत,  एसडीओ सुनीता नैन, जेई पुनीत साहू, संदीप गुरूकुल खेड़ा, भाजपा मंडलध्यक्ष सतीश जांगड़ा, बलवान कापड़ो सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : सोनिया इंटरनेशन स्कूल की छात्रा कुसुम शर्मा जापान में दिखाएगी अपनी प्रतिभा का दमखम