- जयति-जयति हिंदू महान संगठन ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट
- पहलगाम घटना के बाद अफवाहों को लेकर प्रशासन सतर्क
(Jind News) जींद। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व खूफिया एजेंसियां जहां अलर्ट पर हैं वहीं हिंदू संगठनों में घटना को लेकर उबाल है। इसी को लेकर जयति-जयति हिंदू महान संगठन ने ऐलान किया है कि जींद में रहने वाले अवैध बंगलादेशी, रोहंगिया व पाकिस्तानी घुसपैठियों की जानकारी देने वाले को दो हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए संगठन के संयोजक अतुल चौहान ने अपना मोबाइल नंबर 8295690990 जारी किया है।
पहलगाम घटना के बाद अफवाहों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क
जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और सूचना सही मिलने पर तुरंत प्रभाव से दो हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। वहीं पहलगाम घटना के बाद अफवाहों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सभी एसडीएम एवं डीएसपी को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सोशल मीडिया की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी आपत्तिजनक, भ्रामक या भड़काऊ सामग्री प्रसारित न हो सके।
यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे शांति, सद्भाव और सामाजिक एकता बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की अफवाह, भड़काऊ भाषण या गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहें। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को लेकर आने वाले दिनों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और कड़े सुरक्षा के प्रबंध हैं।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट या टिप्पणियां करना, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो, एक दंडनीय अपराध है। प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा, सामाजिक सौहार्द और शांति को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है तथा इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए : चौहान
जयति-जयति हिंदू महान संगठन के संयोजक अतुल चौहान ने कहा कि जींद में अगर कोई अवैध बंगलादेशी, रोहंगिया व पाकिस्तानी घुसपैठिया रहता है तो इसकी जानकारी उन्हें दें। जानकारी देने वाले को दो हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। इस भयावह अपराध की जितनी निंदा की जाए उतना कम है।
इस क्रूर हमले में मारे जाने वालों में हरियाणा के करनाल से नेवी आफिसर भी शामिल हैं। जिनकी छहदिन पहले शादी हुई थी। इस जघन्य अपराध के दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दी जानी चाहिए। इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए।
यह भी पढ़ें : Jind News : संदिग्ध हालात में महिला की मौत