Jind News : उचाना मंडी में सरकारी दुकान पर आए दो हजार डीएपी खाद के बैग

0
81
Two thousand bags of DAP fertilizer arrived at the government shop in Uchana Mandi
डीएपी खाद के लिए लगी पुरानी मंडी में लाइन।
  • डीएपी आने की जानकारी मिलते ही किसान, महिलाएं लगी लाइनों में

(Jind News) जींद। उचाना पुरानी मंडी स्थित हैफेड कार्यालय के सामने डीएपी खाद लेने के लिए किसान लाइन में लगे नजर आए। खाद आने की जानकारी मिलने पर रविवार सुबह पांच बजे ही किसान मंडी पहुंचने लगे थे। यहां पर एक किसान को आधार कार्ड पर पांच.पांच बैग डीएपी के दिए गए। किसानों ने कहा कि इन दिनों गेहूं की बिजाई के लिए डीएपी खाद की जरूरत है। डीएपी खाद के लिए घंटों-घंटों लाइन में लगना पड़ता है।

खाद आने की जानकारी मिलने पर रविवार सुबह ही मंडी पहुंच गए थे। महिलाएं भी कामकाज छोड़ कर लाइनों में खाद लेने के लिए लगी नजर आई। डीएपी खाद बांटने के लिए जींद से टीम आई हुई थी। सेल्समैन सतीश ने बताया कि दो हजार बैग डीएपी के आए थे। एक किसान को पांच.पांच बैग पर दिए गए।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : जज बनी बेटी का उचाना कलां सर्व जातीय दाडऩ खाप के चबूतरे पर हुआ स्वागत