Jind News :जुलाना में पांच करोड़ की फिरौती मांगने वाले दोनों बदमाश गिरफ्तार

0
246
Two miscreants demanding ransom of five crores arrested in Julana
नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन रवि।

(Jind News) जींद। जुलाना में मेडिकल स्टोर पर आग लगा असलहा दिखाते हुए पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के दो आरोपितों को जींद सीआईए पुलिस ने पीछा कर गतौली नहर के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान गांव बुढाखेड़ा निवासी रवि व अंकुश के रूप में हुई है। सीआईए पुलिस आरोपित रवि लाठर का पीछा कर रही थी तो वह बाइक पर भाग रहा था। तेज बाइक चलने के कारण रवि गिर गया और चोटिल भी हो गया। जिसे सीआईए पुलिस द्वारा उपचार के लिए नागरिक अस्पताल जींद में भर्ती करवाया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपितों ने बदमाशी के क्षेत्र में खौफ बनाने के लिए फिरौती मांगी थी। वहीं दूसरे आरोपी बुढ़ाखेड़ा निवासी अंकुश को भी सीआईए पुलिस ने दूसरी जगह से गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी मुख्यालय जोगेंद्र सिंह ने बताया कि जुलाना स्थित बजरंग मेडिकल स्टोर पर बुधवार को दो नाकाबपोश बदमाशों ने आग लगा दी और असलहा दिखाते हुए पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। बदमाश दुकान में एक डायरी व एक मोबाइल छोड़ गए थे। घटना के बाद दुकानदार जुलाना थाना पहुंचे और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की थी और रोष स्वरूप बाजार भी बंद किया था। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद सीआईए पुलिस जांच में जुटी और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल फोन खंगाल कर आरोपितों तक पहुंची। जिनकी पहचान गांव बुढ़ाखेड़ा लाठर निवासी रवि लाठर व अंकुश के रूप में हुई। वीरवार दोपहर को सीआईए 1 के इंस्पेक्टर मनीष, संदीप, सुरेंद्र, धर्मबीर, सुधीर की टीम ने सूचना के आधार पर गतौली नहर की पटरी पर आरोपी रवि लाठर का पीछा किया। रवि लाठर सीआईए के आगे होकर बाइक पर भागने लगा। इसी दौरान ज्यादा तेज गति होने और उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गया।

इससे रवि की टांग में भी चोटें आई। सीआईए पुलिस ने आरोपी को काबू कर उपचार के लिए नागरिक अस्पताल जींद लेकर आई। इसके बाद फिरौती मांगने वाले दूसरे आरोपी अंकुश लाठर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी मनीष ने बताया कि हवाबाजी बनाने के लिए रवि और अंकुश ने फिरौती मांगी थी। रवि के खिलाफ  पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं यह भी सामने आया है कि बुधवार को जिस समय रवि और अंकुश फिरौती मांगने गए थे तो आग लगाते समय रवि की टांग आग से झुलस गई थी। डीएसपी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित रवि उर्फ  ढिल्लु बीए पास है व उस पर करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले चोरी, डकैती, हत्या के प्रयास, फिरौती व शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज हैं। आरोपिती अंकुश का यह पहला मामला है। पूछताछ पर आरोपितों ने बताया कि वे गांव हथवाला के पेट्रोल पंप से तेल लेकर आए थे। जिससे मेडिकल स्टोर पर आग लगा दी थी व एक डेयरी पर पांच करोड़ की फिरौती बारे लिख कर डेयरी मेडिकल स्टोर के मालिक को दे दी थी।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : श्री आदर्श रामलीला कमेटी के रंगमंच पर गणेश पूजन से शुरू किया लीला मंचन का पूर्व अभ्यास