• 16 स्थानों से चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की

(Jind News) जींद। गांव मखंड खेतों से चोरी के मामले में उचाना थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपितों ने 16 चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है। पुलिस दोनों आरोपितो से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपित की पहचान साहिल वासी दनौदा कलां व सुमित वासी कौथ कलां के रूप में हुई है।

गांव मखंड निवासी राकेश ने 18 सितंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह अपने खेत में काम करने के बाद कमरे को ठीक- ठाक बंद करके घर आ गया था। सुबह वह खेत में पहुंचा तो कमरे का दरवाजा खुला मिला और इन्वर्टर, बैटरी, बिजली मोटर गायब मिली। उचाना थाना पुलिस ने राकेश की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था।

पुलिस जांच में गांव दनौदा कलां निवासी साहिल तथा कोथ कलां निवासी सुमित का नाम सामने आया था। उचाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 16 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर कुछ चोरीशुदा सामान को भी बरामद किया है।

पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। उचाना थाना के जांच अधिकारी चंद्रपाल ने बताया कि आरोपितों ने 16 चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

 

 

ये भी पढ़ें : Jind News : चुनाव के दौरान आपसी भाईचारे का ख्याल रखें मतदाता : धर्मपाल कंडेला