Jind News : सड़क हादसों में दो ने गंवाई जान, दस घायल

0
136
Jind News : सड़क हादसों में दो ने गंवाई जान, दस घायल
रोडवेज बस की चपेट में आने से घायल हुए ऑटो सवार।
  • गांव रामराये के निकट रोडवेज बस ने मारी टक्कर, ऑटो सवार दस घायल\

(Jind News) जींद। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दस लोग घायल हो गए। संबंधित थाना पुलिस ने शिकायतों के आधार पर फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

गांव रामराये के निकट रविवार सुबह हांसी तरफ से आ रही रोडवेज बस ने आगे चल रहे ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो सवार गांव सैनीपुरा हिसार निवासी मनोज, रोहित, मनमोहन, कपिल, सचिन व पांच अन्य घायल हो गए। हादसा रोडवेज बस के दूसरे वाहन के ओवरटेक करने के दौरान हुआ।

गनीमत यह रही ऑटो सवार लोगों का ज्यादा गंभीर चोटें नही आई। तीनों घायलों को नागरिक अस्पताल लाया गया। बाकि को आसपास के निजी अस्पतालो में उपचार के बाद छुट्टी दे गई।

क्रेटा गाड़ी ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

न्यू सुभाष नगर नरवाना निवासी जसवंत बाइक पर सवार हो कर पेट्रोल पंप पर जा रहा था। जब वह बिजलीघर के निकट पहुंचा तो तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसमें जसवंत गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अजाम देकर चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। गंभीर हालात में जसवंत को नागरिक अस्पताल ले जाया गया।

जहां उपचार के दौरान जसवंत की मौत हो गई। शहर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के चाचा रामपाल की शिकायत पर फरार गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, गांव फरैण कलां निवासी खुशी राम (65) नरवाना में साइकिल रिपेयरिंग का कार्य करता था। बीती देर रात को वह अपनी विक्की पर सवार हो घर लौट रहा था। गांव दबलैन के निकट अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने खुशी राम की विक्की को टक्कर मार दी।

जिसमें खुशीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। गंभीर हालात में खुशीराम को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान खुशीराम की मौत हो गई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के बेटे कुलदीप की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : सर छोटूराम पार्क सैक्टर 65 बल्लभगढ़ में आयोजित हुआ पुलिस की पाठशाला का आयोजन