Jind News : डेढ़ लाख की रिश्वत लेते माइनिग ऑफिसर सहित दो काबू

0
176
Two including a mining officer arrested while taking bribe of 1.5 lakh
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

(Jind News) जींद। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार देर रात को गांव मोहनगढ़ छापड़ा में छापेमारी कर र्इंट भट्ठी मालिक से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते माइनिंग ऑफिसर तथा मध्यस्थ को रंगे हाथों काबू किया है। एसीबी ने दोनों आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
गांव छात्तर निवासी राजेश ने एसीबी को दी शिकायत में बताया कि उसका गांव किठाना में ईंट भट्ठी है।

उसने अपने खेत का लेवल करने के लिए मिट्टी उठाई थी। भनक लगने पर माइनिंग ऑफिसर उसके पास पहुंचा और नोटिस जारी कर दस लाख रुपये जुर्माने का भय दिखाने के साथ ईंट भट्ठी बंद करवाने की धमकी दी। मामले को रफा-दफा करने कीे एवज में अढ़ाई लाख रुपये की डिमांड कर की है। अब माइनिंग ऑफिसर के साथ उसके जानकार गांव मोहनगढ़ छापड़ा निवासी नवीन की मध्यस्थता से डेढ़ लाख रुपये की मामला सेट हो गया।

शिकायत के आधार पर कैथल एसीबी के निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। राजपत्रित अधिकारी के तौर बिजली निगम के एसडीओ विनोद कुमार को नियुक्त किया गया। छापामार एसीबी की टीम ने पांच सौ के 300 नोट पाउडर तथा राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षर करवा शिकायतकर्ता राजेश को सांैप दिए। संपर्क साधने पर माइनिंग ऑफिसर मोहित ने शिकायतकर्ता को देर रात गांव मोहनगढ़ छापड़ा बुला लिया। मोहित रात को अपने जानकार गांव मोहनगढ़ छापडा निवासी नवीन के घर ठहरा हुआ था। राजेश के गांव मोहनगढ़ पहुंचने पर दोनों रिश्वत राशि लेने गांव से बाहर आ गए। राशि के थमाए जाने पर इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने दोनों को काबू कर उनके कब्जे से रिश्वत राशि डेढ़ लाख को बरामद कर लिया।

एसीबी के निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि माइनिंग ऑफिसर के हाथ धुलवाए जाने पर उनका रंग लाल हो गया। एसीबी ने माइनिंग ऑफिसर मोहित, मध्यस्थ नवीन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन

 यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रैक्टर ने मारी छात्राओं से भरी ई-रिक्शा को टक्कर

 यह भी पढ़ें: Gurugram News :सुंदर लाल के कार्यालय पर सीएम का दोपहर का भोजन राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा