Jind News : बुढ़ाखेड़ा के पास बाइकों की टक्कर में दो मरे

0
251
Jind News : बुढ़ाखेड़ा के पास बाइकों की टक्कर में दो मरे
Jind News : बुढ़ाखेड़ा के पास बाइकों की टक्कर में दो मरे

Jind News : जींद। सफीदों (safidon) उपमंडल के गांव बुढ़ाखेड़ा (Budhakheda) के पास 2 बाइकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में 2 लोगों की मौत व 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में 6 साल की बच्ची भी शामिल है। मृत्तकों की पहचान भूपेंद्र (22) निवासी गांव मुआना व सुधीर (37) निवासी लखमीरवाला (Jind) तथा घायलों की पहचान मनदीप (23) निवासी गांव मुआना व बिंदू (6) निवासी लखमीरवाला (Jind) के रूप में हुई है।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दूर तक जोरदार आवाज हुई। आवाज को सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान व राहगीर मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना डायल 112 (Dial 112) को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर एंबुलेंस (Ambulance) बुलाकर सभी घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया जहां डाक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया तथा 2 घायलों को प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक (PGI Rohtak) रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

जानकारी के अनुसार सफीदों-जींद मार्ग (Safidon-Jind Road) पर स्थित गांव बुढ़ाखेड़ा के पैट्रोल पंप (Petrol pump) के पास 2 बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों बाइकों पर सवार लोग सड़क पर आ गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कई एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने भूपेंद्र (22) निवासी गांव मुआना व सुधीर (37) निवासी लखमीरवाला (जींद) को मृत घोषित कर दिया तथा मनदीप (23) निवासी गांव मुआना व बिंदू (6) निवासी लखमीरवाला (जींद) को गंभीरावस्था में प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया।

बताया जाता है कि बाइक पर गांव मुआना का भूपेंद्र व मनदीप जींद की ओर तथा गांव लखमीरवाला का सुधीर अपनी बेटी बिंदू के साथ सफीदों की तरफ आ रहा था कि गांव बुढ़ाखेड़ा के पास स्थित पैट्रोल पंप के पास उनकी अज्ञात कारणों से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को सफीदों के नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) स्थित शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि सुधीर फौजी था और वह छुट्टी पर आया हुआ था। Jind News

यह भी पढ़ें : Haryana News : हकृवि को पहली बार मिला A+ ग्रेड